Advertisement

अश्लील वीडियो, ब्लैकमेलिंग और सुसाइड, महाराष्ट्र पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किए दो आरोपी

बदमाश अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर स्टूडेंट से 4500 रुपए खाते में डालने का दबाव डाल रहे थे. इसके बाद स्टूडेंट ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. बाद में जब भाई ने मोबाइल देखा, तो पूरा राज खुल गया. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने केस दर्ज कर राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

महाराष्ट्र पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  महाराष्ट्र पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में गुरुवार को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर महाराष्ट्र पुलिस ने एक गांव में दबिश दी. यहां से ऐसे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने महाराष्ट्र के रहने वाले के स्टूडेंट का वॉट्सऐप कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बना लिया था. इसके आधार पर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. 

बदमाश अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर स्टूडेंट से 4500 रुपए खाते में डालने का दबाव डाल रहे थे. इसके बाद स्टूडेंट ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. मगर, आत्महत्या के कुछ दिन बाद जब मृतक बच्चे के भाई ने उसका मोबाइल देखा तो पूरा राज खुल गया. 

Advertisement

4500 रुपए ट्रांसफर करने का बना रहे थे दबाव  

दरअसल, महाराष्ट्र में पुणे जिले के धनकवाडी 22 साल का स्टूडेंट अमोल के पास बदमाशों ने वॉट्सऐप से वीडियो कॉल किया. इस दौरान एक नग्न महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. बदमाश उससे 4500 रुपए ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर करने का दबाव डाल रहे थे. 

मां की साड़ी से फंदा बनाकर किया था सुसाइड 

बार-बार ब्लैकमेल करने वाले वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे थे. इससे आहत होकर अमोल ने अपनी मां की साड़ी से फांसी का फंदा बनाया और 30 सितंबर 2022 को आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद मृतक के भाई ने जब उसका मोबाइल चेक किया. उसमें अश्लील वीडियो और बदमाशों द्वारा ब्लैकमेल करने की चैटिंग मिली, जिससे इसका राज खुला. 

Advertisement

दो बदमाशों को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र ले गई पुलिस  

शिकायत दर्ज होने के बाद महाराष्ट्र पुलिस गुरुवार को भरतपुर जिले के सीकरी थाना पहुंची. यहां स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर थाना इलाके के गांव सुकेती में दबिश दी. जहां से दो बदमाशों 20 साल के सहवाज और 44 साल के साहुल को गिरफ्तार किया है.

महाराष्ट्र पुलिस दोनों बदमाशों को अपने साथ ले गई है. बताते चलें कि अमोल के पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी थी. उसकी मां नौकरी कर अपने दो बच्चों को पाल रही थी. 
     
14 राज्यों के लोगों को ऐसे शिकार बना रहे बदमाश  

दरअसल, भरतपुर जिले में मेवात क्षेत्र के बदमाश ऑनलाइन साइट के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. देश के 14 राज्यों के लोगों को ये बदमाश अपना निशाना बनाते हैं. अक्सर ये बदमाश किसी भी अनजान नंबर पर वॉट्सऐप वीडियो कॉल करते है. 

इसके बाद फर्जी तरीके से दूसरे मोबाइल से नग्न लड़की की वीडियो उस इंसान के साथ मिक्स कर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हैं. बदमाश धमकी देते है कि ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर दो, नहीं तो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement