Advertisement

रिश्वत ले रही थी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय की महिला क्लर्क, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

सतर्कता विभाग ने एक बयान में बताया कि भुवनेश्वर में खंडगिरी के सब-रजिस्ट्रार के कार्यालय में जूनियर क्लर्क के रूप में कार्यरत महिला को ओडिशा सतर्कता विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

विजिलेंस टीम ने महिला क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा (सांकेतिक फोटो- Meta AI) विजिलेंस टीम ने महिला क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

ओडिशा के भुवनेश्वर में सतर्कता विभाग ने मंगलवार को एक महिला जूनियर क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया. एक दिन पहले ही वो महिला कर्मचारी सब-रजिस्ट्रार के कार्यालय में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई थी. विभाग की ओर से एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

सतर्कता विभाग ने यहां जारी बयान में बताया कि भुवनेश्वर में खंडगिरी के सब-रजिस्ट्रार के कार्यालय में जूनियर क्लर्क के रूप में कार्यरत महिला को ओडिशा सतर्कता विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक, सतर्कता विभाग के बयान में कहा गया कि उप-भूखंड के पंजीकृत बिक्री विलेख (आरएसडी) के निष्पादन के लिए एक व्यक्ति से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है. विभागीय बयान में कहा गया है कि उसे सोमवार को हिरासत में लिया गया और मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता पैसे देने गई और सतर्कता अधिकारियों ने आरोपी महिला कर्मचारी को उसके कार्यालय कक्ष में पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके कब्जे से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई और गवाहों की मौजूदगी में वो रकम जब्त कर ली गई. 

इसके बाद, भुवनेश्वर के ओल्ड टाउन में महिला के आवास और उसके कार्यालय कक्ष में एक साथ तलाशी ली गई. इसके अलावा, भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता अधिकारियों ने उप-पंजीयक कार्यालय से 15 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं. कार्यालय के अन्य कर्मचारियों की जांच भी की जा रही है और भारी मात्रा में बरामद नकदी के स्रोत की पुष्टि की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement