Advertisement

ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सीने में दागीं गोलियां... कौन है हमला करने वाला वर्दीधारी?

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. हमले को एक पुलिसकर्मी ने ही अंजाम दिया है. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले के पीछे वजह क्या है? झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास उन पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ 5 राउंड फायर किए गए हैं.

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर हमला ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर हमला
अनुपम मिश्रा/ऋतिक
  • भुवनेश्वर,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास पर जानलेवा हमला हुआ है. झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास उन पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ 5 राउंड फायर किए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि नाबा दास पर गोलीबारी करने वाला कोई और नहीं एक पुलिसकर्मी ही है. फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान ASI गोपाल दास के तौर पर हुई है. वह गांधी चौक पुलिस चौकी पर तैनात था. गोपाल दास ने अपनी रिवॉल्वर से ही नाबा दास पर गोलीबारी की है. 

Advertisement

माना जा रहा है कि हमले को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है. उन्हें बेहद करीब से गोली मारी गई है. इस हमले ने स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. नाबा दास पर फायरिंग उस समय हुई जब वह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जैसे ही नाबा दास अपनी गाड़ी से उतरे, फौरन ASI गोपाल दास ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद सत्तापक्ष BJD के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. कई पार्टी वर्कर घटना के बाद धरने पर बैठ गए हैं.

चश्मदीदों ने बताया कि नाबा दास एक जन शिकायत कार्यालय के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. उनके स्वागत के लिए मौके पर भारी तादाद में भीड़ जुटी थी. इस बीच लोगों ने देखा कि एक पुलिसकर्मी उन पर नजदीक से फायरिंग कर भाग रहा है.

Advertisement

ASI ने कार से उतरते ही मारी गोली

सत्ताधारी बीजेडी के नेताओं ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. प्रसन्न आचार्य ने कहा कि वे स्तब्ध हैं. इस फायरिंग में कौन शामिल है और इसे क्यों अंजाम दिया गया, ये अभी कहना जल्दबाजी होगी. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है. पुलिस जांच के बाद ही कारण साफ हो सकेगा.

बीजू जनता दल के सीनियर नेता नाबा दास हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोने का कलश दान किया था. नाबा दास ने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किए थे, जो देश के प्रसिद्ध शनि मंदिरों में से एक है.

नाबा किशोर दास ओडिशा के झारसुखड़ा जिले के प्रभावशाली नेता हैं. वह पहले कांग्रेस में थे, वहां से नाबा दास बीजू जनता दल में शामिल हो गए थे. नवीन पटनायक ने उन्हें अपनी सरकार में स्वास्थ्य विभाग जैसा भारी-भरकम विभाग सौंपा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement