Advertisement

उड़ीसा: नाबालिग से रेप के मामले में न्यूज चैनल के दो कर्मचारी गिरफ्तार

लॉकडाउन के समय, अप्रैल से मई महीने के बीच लगातार करते रहे बलात्कार. पुलिस का एक आरोपी सिपाही अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है. ओडिशा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (OSPCR) ने इस मामले में ओटीवी चैनल के एमडी को समन किया है.

उड़ीसा राज्य बाल अधिकार आयोग के संज्ञान लेने के बाद से हरकत में है पुलिस उड़ीसा राज्य बाल अधिकार आयोग के संज्ञान लेने के बाद से हरकत में है पुलिस
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • दो महीने तक करते रहे बलात्कार
  • OTV के दो कर्मचारी और दो सिक्योरिटी गार्ड्स गिरफ्तार
  • OTV उड़ीसा का रीजनल न्यूज चैनल है

नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार के केस में सोमवार के दिन उड़ीसा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें OTV के दो कर्मचारियों के साथ-साथ, दो सिक्योरिटी गार्ड्स भी शामिल हैं. OTV उड़ीसा का एक रीजनल न्यूज चैनल है. इन्फोटेक क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने पुलिस में FIR दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसके साथ लॉकडाउन के समय, अप्रैल से मई महीने के बीच लगातार बलात्कार किया गया है.

Advertisement

इण्डिया टुडे से बातचीत करते हुए CID क्राइम ब्रांच के अधिकारी सौमेंद्र प्रियदर्शी ने बताया 'पीड़ित की मां ने FIR करते हुए चार लोगों को नामजद कराया था, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है.'

देखें- आजतक LIVE TV

गिरफ्तार किए गए ओटीवी के कर्मचारियों के नाम अनिरुद्ध पांडा और कृष्ण चन्द्र बहेरा है. हालांकि गिरफ्तार किए गए दोनों सिक्योरिटी गार्ड्स की पहचान अभी तक क्राइम ब्रांच द्वारा उजागर नहीं की गई है. अनिरुद्ध को पुरी के गोप क्षेत्र से और कृष्ण को कटक के चांदनी चौक से पकड़ा गया है. इसी प्रकार एक सिक्योरिटी गार्ड को जयपुर के कलिंगनगर और एक को भुवनेश्वर शहर से गिरफ्तार किया गया है.

चारों आरोपियों से कटक पुलिस की अपराध शाखा के कार्यालय में पूछताछ की गई है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा उन्हें मेडिकल जांच के लिए कैपिटल अस्पताल ले जाया गया है. जल्द ही उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. हालांकि इस मामले में शामिल पुलिस के एक सिपाही को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. ओडिशा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (OSPCR) ने इस मामले में ओटीवी चैनल के एमडी को समन किया है, जिसके बाबत एमडी जगि मंगत पंडा आज आयोग के सामने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement