Advertisement

ओडिशा: हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटका मिला छात्रा का शव, परिजनों ने कहा- हत्या हुई

बलांगीर के सकमा में मंगलवार की शाम यूवोदया कॉलेज ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी के महिला छात्रावास में एक 12वीं की छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. यूवोदया कॉलेज ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष अमबरिस दास ने कहा कि छात्रावास की दो छात्राएं जब शाम को नाश्ते के बाद हॉस्टल में आईं, तो उन्होंने एक अन्य स्टूडेंट का शव फांसी पर लटका देखा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • ओडिशा के बलांगीर के लोइसिंघा का मामला
  • कॉलेज हॉस्टल में लटका मिला छात्रा का शव
  • परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ओडिशा के बलांगीर के लोइसिंघा में एक कॉलेज हॉस्टल में 12वीं कक्षा की छात्रा का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला. इसके बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके वारदात पर पहुंच कर जांच में जुटी है. हालांकि छात्रा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. 
 
जानकारी के मुताबिक, बलांगीर के सकमा में मंगलवार की शाम यूवोदया कॉलेज ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी के महिला छात्रावास में एक 12वीं की छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. यूवोदया कॉलेज ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष अमबरिस दास ने कहा कि छात्रावास की दो छात्राएं जब शाम को नाश्ते के बाद हॉस्टल में आईं, तो उन्होंने एक अन्य स्टूडेंट का शव फांसी पर लटका देखा. 

Advertisement

इसके बाद दोनों ने हॉस्टल वॉर्डन को इसकी जानकारी दी. इस घटना की पुष्टि होने के बाद तुरंत ही पुलिस को जानकारी दी गई. वहीं, 12वीं कक्षा कि पीड़ित छात्रा के भाई ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. 

भाई का कहना कि कोई भी खुद को फांसी लगाने से पहले अपनी नस को क्यों काटेगा और उसके बाद उस जख्म पर सेलो टेप क्यों लगाएगा? भाई का आरोप है कि उसकी बहन की उंगलियों पर कट का निशान है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोइसिंघा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. साथ ही पुलिस को छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

पुलिस ने बताया कि हादसा को लेकर केस दर्ज किया गया है. छात्रा कि शव को मजिस्ट्रेट एवं परिजनों के सामने छात्रावास के कमरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस अधिकारी बग ने बताया कि छात्रा की कमरे से दो सुसाइड नोट मिले हैं, इन्हें भी जांच के लिए भेजा जाएगा. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement