Advertisement

फुटपाथ पर सो रहे मजदूर की धारदार हथियार से हत्या, हमले में पत्नी की हालत नाजुक

ओडिशा के भुवनेश्वर शहर (Odisha Bhubaneswar) में एक प्रवासी मजदूर की फुटपाथ पर सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूर का बच्चे को पुलिस ने चाइल्डलाइन (ChildLine) के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

धारदार हथियार से कर दी गई मजदूर की हत्या. (Representational image) धारदार हथियार से कर दी गई मजदूर की हत्या. (Representational image)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • ओडिशा के भुवनेश्वर शहर की घटना
  • मजदूर के बच्चे को चाइल्डलाइन को सौंपा

ओडिशा के भुवनेश्वर शहर (Odisha Bhubaneswar) में पोस्ट मास्टर जनरल (PMG) के कार्यालय के पास अज्ञात बदमाशों ने फुटपाथ पर सो रहे एक मजदूर दंपत्ति पर हमला कर दिया. इससे मजदूर की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दंपत्ति के साथ उनका एक बच्चा भी सो रहा था. बच्चा ठीक है, उसे चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः उधार दिए पैसे मांगने गई महिला की चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद थाने पहुंचा आरोपी

एजेंसी के अनुसार घटना उस समय हुई, जब रविवार रात एक एटीएम कियोस्क (ATM Kiosk) के पास फुटपाथ पर दंपत्ति अपने बच्चे के साथ सो रहे थे. हालांकि बच्चा ठीक है. पुलिस  ने बच्चे को चाइल्डलाइन को सौंप दिया, जबकि महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि मृतक एक प्रवासी मजदूर (Migrant Labourer) था. खारवेल नगर थाने के कर्मी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) को खंगाला जा रहा है. पुलिस फुटेज की जांच कर रही है, ताकि हमलावरों के बारे में कोई सुराग मिल सके. पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement