Advertisement

दिल्ली: दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या, गैंगवार में मारे जाने का शक

देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. यही कारण है कि बाहरी दिल्ली के खेड़ा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • दिल्ली में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
  • सीसीटीवी में वारदात कैद, जेल में बंद है मृतक का बेटा

देश की राजधानी दिल्ली में ऐसा लगता है अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. शनिवार को खेड़ा इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक बुजुर्ग शख्स की हत्या कर दी. बदमाश इलाके की मुख्य सड़क पर बुजुर्ग पर गोलियां बरसाकर मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे. वहीं मृतक बुजुर्ग ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

बुजुर्ग की हत्या के पीछे गैंगवार का शक जताया जा रहा है. बता दें कि कुछ समय पहले अशोक विहार में बबलू गंजा नामक युवक की हत्या की गई थी. इस हत्या का बदला कपित नाम के शख्स ने लिया था जो अभी जेल में है,

जिस बुजुर्ग की शनिवार को गोली मार कर हत्या की गई है, वो कपिल के पिता थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि साल 2018 में बबलू की हत्या हुई थी. इस हत्या को नीरज के दोस्त प्रवेश मान ने किसी और के जरिए अंजाम दिया था.

घटना के वक्त बबलू अपने वकील से मिलने अशोक विहार फेज वन जा रहा था. बबलू की हत्या का बदला लेने के लिए कपिल ने अलग-अलग लोगों की हत्या को अंजाम दिया था और वो अभी जेल में बंद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement