Advertisement

Delhi: एक करोड़ 15 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

दिल्ली में अनाज कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से एक करोड़ 15 लाख रुपए लूट लिए गए. पुलिस पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लुटेरों की तलाश कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • रुपए से भरा बैग लेकर लुटेरे फरार
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान में जुटी

दिल्ली के चंदगीराम अखाड़ा के पास एक करोड़ 15 लाख की लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आउटर रिंग रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से एक करोड़ 15 लाख रुपए लूट लिए. सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक अनाज कारोबारी विनोद अग्रवाल का ख्याला इलाके में दफ्तर है. उनके कर्मचारी नरेश अग्रवाल और करण को ऊंचा महाजन इलाके में कलेक्शन के लिए भेजा था. दोनों कर्मचारी एक करोड़ 15 लाख रुपए लेकर ऑफिस की तरफ जा रहे थे. आउटर रिंग रोड से होते हुए उन्हें चंदगीराम अखाड़ा की रेड लाइट से आगे बढ़े ही थे कि तभी बाइक सवार दो बदमाश उनके पीछे से आए और उनको रोक लिया. इसके बाद उनको जान से मारने की धमकी दी. रुपए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए.

Advertisement

यह बदमाश मजनू का टीला होते हुए खैबर पास की तरफ फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों का स्केच तैयार किया है और छापेमारी कर रही है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी की तलाश में पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले हैं. पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement