
आउटर दिल्ली में रहने वाले एक शख्स की लाश उसके घर में मिलने से सनसनी फैल गई. पता चला है कि मृतक एक मजदूर था और वह ठेकेदार के साथ काम करता था. जिसने एक दिन पहले उसकी पिटाई की थी. और गुरुवार को वह अपने घर में मृत पाया गया.
यह घटना बाहरी दिल्ली के रनहोला इलाके की है. जहां काम के लिए ठेकेदार ने मजदूरी पर एक शख्स को रखा था. जिसका नाम ओम प्रकाश था. आरोप है कि ठेकेदार ने मजूदरी के पैसे लेकर ओम प्रकाश की पिटाई की थी. पीटे जाने के कुछ घंटों बाद 35 वर्षीय ओम प्रकाश अपने घर पर मृत पाया गया.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि बुधवार तड़के एक व्यक्ति ने ओम प्रकाश की पिटाई की. स्थानीय पुलिस को दोपहर करीब 2 बजे एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली. इसके बाद एक पुलिस टीम फौरन उसके घर पहुंची.
जहां पुलिस को मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि ओम प्रकाश का किसी व्यक्ति से भुगतान को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि ओम प्रकाश ने करीब 20 दिन पहले आरोपी के लिए काम किया था और वह अपने वेतन का बकाया मांग रहा था.
पुलिस के मुताबिक, झगड़े के बाद ओम प्रकाश अपने घर वापस आ गया था और सो गया था, लेकिन इसके बाद फिर वो नहीं उठा. पुलिस अफसर ने कहा कि वे मौत के सही कारण की जांच कर रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.