Advertisement

युवक ने OYO से बुक किया Hotel में कमरा, बेड के नीचे मिली महिला की लाश

झारखंड के जमशेदपुर में कोलकाता का एक युवक महिला के साथ होटल में पहुंचा और उसके थोड़ी देर बाद वहां से गायब हो गया. इसके बाद होटल मैनेजर को कमरे में महिला की लाश मिली. युवक खाना लेने के बहाने होटल से गायब हुआ था.

होटल के कमरे में मिली लाश होटल के कमरे में मिली लाश
अनूप सिन्हा
  • जमशेदपुर,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

झारखंड के जमशेदपुर में एक लॉज से 24 साल की महिला की लाश बरामद हुई है. यह लॉज आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आरआईटी मोड़ पर है और इसक नाम शुभेक्षा लॉज है. लॉज के कमरा नंबर 101 से महिला का शव मिला.

मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मृत महिला जमशेदपुर के गालूडीह की रहनेवाली बतायी जा रही है. 

Advertisement

महिला का नाम कांति देवी है. बता दें कि यह लॉज ओयो द्वारा संचालित है जिसमें बाहर से प्रेमी युगल को आने- जाने की छूट होती है. महिला को लेकर कहा जा रहा है कि वह कोलकाता के किसी युवक के साथ यहां आई थी. 

घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने घटनास्थल से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं. वही इस संबंध में होटल के मैनेजर दिलीप घोष कैमरा देखते ही भागने लगे.

मैनेजर ने भागते हुए बताया कि दोपहर में यह दोनों कमरा लेने आए थे, लड़का रूम में जाने के कुछ देर बाद खाना लाने निकला और फिर वापस नहीं लौटा, वो होटल से भाग गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और युवक का पता लगा रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement