
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट (International drugs syndicate) का खुलासा किया है, जिसका लिंक पड़ोसी देश पाकिस्तान से मिलता है. भारत में मौजूद इसका कथित मास्टरमाइंड भी अब गिरफ्त में है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स रैकेट के सदस्यों से करीब 250 करोड़ की हेरोइन भी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से पंजाब-राजस्थान बॉर्डर के जरिए भारत में करीब 50 किलो हेरोइन की खेप भेजी गई थी.
अब गुरुवार को जसवीर को अरेस्ट किया गया है. इसे ही भारत में इस रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. इससे पहले चार जून को जाइंट ऑपरेशन में 4 आरोपियों को पंजाब से पकड़ा गया था. इस केस में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें जसवीर का पकड़ा जाना सबसे अहम है. अब इनसे जुड़े लिंक्स की जांच जारी है.
पाकिस्तान में बैठे मास्टरमाइंड ने भेजी थी ड्रग्स
NCB की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठे ड्रग्स माफिया मलिक चौधरी ने लाहौर से यह ड्रग्स की खेप भारत भेजी थी. ड्रग्स की खेप लाने वाले आरोपी जसवीर सिंह को होशियारपुर से NCB ने गिरफ्तार किया है. जसवीर सिंह भी ड्रग्स से जुड़े मामलों में मोस्ट वॉन्टेड था.
बीकानेर में BSF ने पकड़ी गई 50 किलो हेरोइन की इस खेप को NCB को सौंपा था. इसी महीने की 3 तारीख को राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास 56 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त की गई थी. पीवीसी पाइप के जरिए इन्हें भारत में लाया गया था. जिन लोगों को इस माल को लेना था, वे वहां से भाग गए थे. इसे बाद मामले की जांच जोधपुर NCB को सौंप दी गई थी.