Advertisement

PAK में खूंखार ISI एजेंट आमिर हमजा को 'सीक्रेट शूटर्स' ने किया ढेर, इस आतंकी हमले का था मास्टरमाइंड

पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा की मंगलवार को सीक्रेट शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी. वो अपने परिवार के साथ पंजाब सूबे के झेलम जिले में अपनी कार से जा रहा था. तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात बंदूकधारियों ने लिल्लाह इंटरजेंच के पास उसकी कार को घेरा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा की मौत... पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा की मौत...
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा की सीक्रेट शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी है. वो अपने परिवार के साथ पंजाब सूबे के झेलम जिले में अपनी कार से जा रहा था. तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात बंदूकधारियों ने लिल्लाह इंटरजेंच के पास उसकी कार को घेरा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. रिटायर्ड ब्रिगेडियर मौके पर ही मारा गया. उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गए हैं. 

Advertisement

ये यकीन करने के बाद कि आमिर हमजा मारा गया है, शार्प शूटर्स वहां से चले गए. पंजाब सूबे की पुलिस ने इसे टारगेटेड किलिंग कहा है. रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा आईएसआई का खूंखार जासूस और हिंदुस्तान का बहुत बड़ा दुश्मन था. 10 फरवरी, 2018 को जम्मू के सुनजुवान कैंप पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था. उसके निर्देशन में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सेना कैंप के फैमिली एरिया में दाखिल हो गए थे.

इन आतंकियों के सफाए में भारतीय सेना को तीन दिन लग गए थे. इस आतंकी हमले में हमारे सेना के छह जवान शहीद हो गए थे. 26/11 मुंबई हमले के आरोप में भी मौलाना आमिर हमजा मोस्ट वांटेड था. साल 2012 में इस खतरनाक आतंकी को अमेरिका ने वैश्विक आतंकी घोषित किया था. वो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला था. वहीं से भारत विरोधी गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहा था.

Advertisement

आमिर हमजा के भाई ने जताई हैरानी, उसे कोई क्यों मारेगा

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने आमिर हमजा के भाई मोहम्मद अयूब के हवाले से लिखा है कि बंदूकधारियों ने कोई लूटपाट नहीं की है. आमिर हमजा की किसी से दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में कोई उसे क्यों मारेगा, इसे लेकर उसके परिवार के लोग भी हैरान हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान में बैठे हिंदुस्तान के दुश्मनों की रहस्यमयी मौत हुई है. इससे पहले भी कई आतंकवादी इसी तरह से मारे जा चुके हैं.

जम्मू के रियासी में हुए आतंकी हमले की एक तस्वीर, इसे पाक प्रायोजित आतंकवादियों ने अंजाम दिया था.

पाकिस्तानी दहशतगर्दों को चुन-चुन कर मार रहे हैं शूटर

पिछले साल लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर ख्वाजा शाहिद भी ऐसे ही मारा गया था. पाकिस्तानी पत्रकार और यूट्यूबर आरजू काजमी ने उसकी मौत की जानकारी दी थी. पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों के हाथों मारा गया था. इसकी बात खुद पाकिस्तान की पुलिस ने मानी थी. उसने कहा था कि पाकिस्तानी दहशतगर्दों को अज्ञात बंदूकधारी चुन-चुन कर मार रहे हैं.

हाफिज सईद को भी है अज्ञात बंदूकधारियों का खौफ

इस तरह के हमलों में पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय भारत का हाथ होने के बेबुनियाद आरोप लगाता रहा है. जानकार मानते हैं कि पाकिस्तान का इलाज अज्ञात बंदूकधारियों से ही हो सकता है. इसका खौफ हाफिज सईद जैसे आतंकी को भी है. पाकिस्तानी जेल में सरबजीत पर जानलेवा हमला करने वाले आमिर सरफराज को भी अज्ञात बंदूकधारियों ने निपटाया था. इनका ही खौफ है कि हाफिज खुलेआम बहुत कम नजर आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement