Advertisement

हाइवे पर कार में मिली थी पेट्रोल पंप मालिक की लाश, अब पुलिस के हत्थे चढ़े कातिल

पेट्रोल पंप के मालिक काकरानी की लाश 25 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर उनकी कार में मिली थी. उन्होंने बताया कि आरोप है कि उनके ड्राइवर खुबचंदानी और दो अन्य लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था और फिर गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी थी.

कार से लाश बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी (फोटो- Meta AI) कार से लाश बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी (फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • पालघर,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

Palghar Petrol Pump Owner Murder: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक पेट्रोल पंप मालिक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले महीने पेट्रोल पंप मालिक रामचंद्र गुरुकुखदास काकरानी की लाश उनकी कार में पाई गई थी. तभी से पुलिस कातिलों की तलाश कर रही थी. 

Advertisement

एमबीवीवी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्ता शिंदे ने जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी मुकेश खुबचंदानी और अनिल राजकुमार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया, जहां वे मृतक रामचंद्र गुरुकुखदास काकरानी से चुराए गए कीमती सामान को बेचने आए थे.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्ता शिंदे ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक काकरानी की लाश 25 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर उनकी कार में मिली थी. उन्होंने बताया कि आरोप है कि उनके ड्राइवर खुबचंदानी और दो अन्य लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था और फिर गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद उनसे नकदी, हीरे की अंगूठी और घड़ी लूट ली गई थी.

नायगांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (2) (हत्या या फिरौती के लिए अपहरण), 103(1) (हत्या), 309(2) (डकैती) और 238 (साक्ष्य मिटाना या गलत सूचना देना) के तहत मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्ता शिंदे ने बताया कि जांच में पता चला है कि खुबचंदानी ने नेपाल सीमा के पास के रहने वाले अपने दो साथियों की मदद से पीड़ित की हत्या की है. इसी सिलसिले में एक विशेष टीम को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर भेजा गया था, जहां स्थानीय पुलिस ने उन्हें बताया कि आरोपी पहले ही नेपाल के लुंबिनी भाग गए हैं. चूंकि आरोपी चोरी किए गए कीमती सामान को पड़ोसी देश में नहीं बेच पाए, इसलिए उनमें से दो गोरखपुर पहुंचे और उन्हें पकड़ लिया गया. 

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि दोनों के पास से 15.17 लाख रुपये का चोरी किया गया कीमती सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि खुबचंदानी के खिलाफ वर्ष 2012 से विभिन्न पुलिस थानों में अपराध दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement