Advertisement

'तुम्हारे घर पर काला जादू हुआ है...' कहकर पति के पांच दोस्तों ने महिला से कई बार किया रेप

महाराष्ट्र के पालघर में एक महिला के साथ उसके पति के पांच दोस्तों ने रेप किया. आरोपियों ने महिला से कहा था कि उसके घर पर किसी ने काला जादू कर दिया है. इसी वजह से कष्ट रहते हैं. इन्हें दूर करने के लिए अनुष्ठान करना होगा. फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

काला जादू का ड्रामा कर महिला से किया रेप. (Representational image) काला जादू का ड्रामा कर महिला से किया रेप. (Representational image)
aajtak.in
  • पालघर,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में घर में वास्तु दोष और परेशानियां दूर करने का झांसा देकर पांच लोगों ने एक महिला के साथ कई बार रेप किया. जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने छानबीन की. पुलिस का कहना है कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी पीड़िता के पति के दोस्त हैं. 

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने महिला से कहा था कि उसके घर में और उसके पति पर किसी ने जादू कर दिया है. इसी वजह से घर में परेशानियां हैं. इनसे निजात पाने के लिए कुछ अनुष्ठान कराने होंगे.

Advertisement

इसके बाद आरोपी अप्रैल 2018 से महिला के घर जाने लगे. जब महिला अकेली घर पर होती थी, तब आरोपी वहां काला जादू करने का ड्रामा करते थे. इस दौरान वे महिला को 'पंचामृत' कहकर नशीला पेय पिला देते थे और फिर रेप करते थे.

आरोपियों ने महिला से सोना और पैसा भी ठगा

आरोपियों ने महिला से उसके घर पर तंत्र-मंत्र अनुष्ठान करने के लिए सोना और पैसा भी लिया. आरोपियों ने महिला से कहा कि इस अनुष्ठान से उसके घर में शांति और समृद्धि होगी, साथ ही उसके पति की सरकारी नौकरी लग जाएगी.

इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ 2019 में ठाणे के येऊर जंगल में, कांदिवली में मुख्य आरोपी के ठिकाने पर और लोनावाला के एक रिसॉर्ट में बुलाकर कई बार रेप किया. महिला से 2.10 लाख रुपये और सोना भी ले लिया.

Advertisement

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीते दिनों महिला ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद रवींद्र भाटे, दिलीप गायकवाड़, गौरव साल्वी, महेंद्र कुमावत और गणेश कदम को गिरफ्तार कर लिया.

तलासरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विजय मुतादक ने कहा कि इस मामले में हम यह पता लगा रहे हैं कि क्या पांचों आरोपियों ने और भी ऐसी घटनाएं की हैं. पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि पांचों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. सभी पर कार्रवाई की जा रही है. (एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement