Advertisement

संसद की सुरक्षा में सेंध: नीलम के भाई ने पुलिस पर लगाया आरोप, याचिका पर कोर्ट ने दिया ये आदेश

Parliament Security Breach Case: दिल्ली के पटियाला हाऊस कोर्ट में याचिका दाखिल करके नीलम आजाद के परिजनों ने एफआईआर की कॉपी मांगी है. इसके साथ ही परिजनों और वकील को नीलम से मिलने की इजाजत भी मांगी गई है. इस पर कोर्ट ने पूछा कि एक प्रार्थना पत्र पर कई राहत की मांग कैसे की जा सकती है.

नीलम के परिजनों द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली के पटियाला हाऊस कोर्ट में हुई सुनवाई. नीलम के परिजनों द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली के पटियाला हाऊस कोर्ट में हुई सुनवाई.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

संसद में हंगामे की आरोपी नीलम आजाद के परिजनों द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली के पटियाला हाऊस कोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई है. इस दौरान कोर्ट के सामने पेश हुए नीलम के भाई राम निवास ने कहा कि दिल्ली पुलिस की एक टीम उनके गांव आई हुई थी. पुलिस उनसे एक ब्लैंक पेपर पर साइन करने का दबाव बना रही थी. उनके परिजनों को भी ऐसा करने के लिए कहा जा रहा था. लेकिन उन लोगों ने किसी भी पेपर पर साइन करने से इंकार कर दिया था. 

Advertisement

दिल्ली के पटियाला हाऊस कोर्ट में याचिका दाखिल करके नीलम आजाद के परिजनों ने एफआईआर की कॉपी मांगी है. इसके साथ ही परिजनों और वकील को नीलम से मिलने की इजाजत भी मांगी गई है. इस पर कोर्ट ने पूछा कि एक प्रार्थना पत्र पर कई राहत की मांग कैसे की जा सकती है. नीलम के परिजनों के वकील से दोनों राहतों के लिए अलग-अलग आवेदन दायर करने के लिए कहा गया है. इसके साथ उन्हें दिल्ली पुलिस आयुक्त के पास जाने का आदेश दिया गया है.

कोर्ट ने कहा कि नीलम के परिजनों को पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त के पास जाना चाहिए. वो उनकी बात को सुनने के लिए तीन सदस्यीय एक कमेटी का गठन करेंगे. यदि उनको वहां से न्याय नहीं मिलता है, तब जाकर उनको कोर्ट का रुख करना चाहिए. इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने नीलम के परिजनों की मांग का विरोध किया था. पुलिस का कहना था कि एफआईआर की कॉपी दिए जाने से कई "महत्वपूर्ण जानकारी" के "लीक" होने का खतरा है. 

Advertisement

विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर के सामने हुई सुनवाई में दिल्ली पुलिस ने कहा कि एफआईआर दिए जाने से इस केस की जांच प्रभावित हो सकती है. आरोपी नीलम के खिलाफ आतंकवाद सहित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की कड़ी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. चूंकि ये मामला अतिसंवेदनशील है, इसलिए एफआईआर की कॉपी "सीलबंद लिफाफे" में है. लोक अभियोजक अखंड प्रताप सिंह ने कोर्ट को बताया, ''इस मामले की जांच जारी है. सभी आरोपी पुलिस रिमांड में है. कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं. इसलिए आरोपी को एफआईआर की प्रति प्रदान करना जांच को प्रभावित कर सकता है.''

दूसरी तरह नीलम के वकील की तरफ से कहा गया कि उसे एफआईआर की कॉपी उपलब्ध नहीं कराना उसके "संवैधानिक अधिकार" का उल्लंघन है, क्योंकि वो अपने खिलाफ लगे आरोपों से अनजान है. उनके मुवक्किल के परिजनों को परेशान किया जा रहा है. पुलिस उन्हें अपनी बेटी से मिलने की इजाजत नहीं दे रही है. उन्होंने कहा, ''नीलम आजाद के माता-पिता दर-दर भटक रहे हैं. दिल्ली पुलिस उन्हें अपने परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दे रही है. एफआईआर की प्रति भी नहीं दे रही है, जो उसके संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन है.'' शनिवार को नीलम के परिजनों की याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: खुफिया इनपुट के बावजूद संसद की सुरक्षा में एजेंसियां फेल, 6 लोगों ने मिलकर रची साजिश

बताते चलें कि संसद परिसर में हंगामा करने की आरोपी नीलम हरियाणा के जींद के घसो कला की रहने वाली है. वो खुद को सोशल एक्टिविस्ट बताती है. उसके फेसबुक प्रोफाइल देखने पर यही पता चलता है कि वो अलग-अलग विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय रही है. कुछ समय पहले तक हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहकर सिविल सर्विस तैयारी कर रही थी. 25 नवंबर को घर जाने की बात कहकर पीजी से चली गई थी. उसके साथ पीजी में रहने वाली लड़कियों का भी कहना था कि उसकी रुचि राजनीति में बहुत ज्यादा रहती है. नीलम के भाई राम निवास ने बताया था कि वो गांववालों के साथ किसान आंदोलन में जाया करती थी.

संसद पर हमले के मामले में सबूत की कड़ियां जुड़ रही हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वो जले फोन बरामद कर लिये जो ललित झा ने नागौर ले जाकर जला दिए थे. अब सभी आरोपियों को उनके गांव या शहर ले जाकर पड़ताल होगी. बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है. जिस तरह से मोबाइल जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है, उससे साफ हो गय़ा है कि पूरी वारदात एक गहरी साजिश का नतीजा है, तभी तो सबूत और सुराग इस तरह से तबाह करने की कोशिश की ताकि पुलिस जांच अंधेरे में भटक जाए. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलग-अलग जगहों पर जाकर इस केस से जुड़े सबूत जुटा रही हैं. 

Advertisement

इसके साथ ही सीआरपीएफ डीजी अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी ने तीन जगहों पर जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया है. इस टीम ने घटना वाले दिन ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ भी की और पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस से उनकी संख्या के संबंध में डेटा मांगा है. इस कमेटी में अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के आईजी रैंक के अधिकारी, दिल्ली पुलिस के जेसीपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. एक सूत्र ने बताया कि सीआरपीएफ डीजी और जांच कमेटी के सदस्य पहली बार 15 दिसंबर को संसद परिसर का दौरा किया था. क्राइम सीन रिक्रिएट किए जाने के दौरान दो अधिकारियों ने सागर शर्मा और मनोरंजन डी की भूमिका निभाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement