Advertisement

गुजरातः छात्रा को चाकू घोंपा तो भड़के गांववाले, आरोपी को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा

गुजरात के पाटन जिले में एक आरोपी ने छात्रा पर छुरी से हमला कर दिया था, जिसमें छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई थी. इस घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर बरगद के पेड़ पर उल्टा लटकाया और लाठी-डंडों से मारा. उस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

आरोपी को पेड़ से लटकाकर पीटा. (Photo: Video Grab) आरोपी को पेड़ से लटकाकर पीटा. (Photo: Video Grab)
विपिन प्रजापति
  • पाटन,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST
  • गुजरात के पाटन जिले का मामला
  • वीडियो सामने आने के बाद एक्टिव हुई पुलिस

गुजरात के पाटन जिले की सरस्वती तहसील में 2 दिन पहले एक व्यक्ति ने स्कूली छात्रा की पीठ में छुरी घोंप दी थी. इसके बाद छात्रा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. वहीं आज गांव के लोगों ने आरोपी हमलावर को पेड़ पर रस्सी से बांधकर बरगद के पेड़ पर उल्टा लटकाकर लाठी डंडों से पीटा. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, पाटन जिले के सरस्वती तहसील के वहाणा गांव में छात्रा पर चाकू से हमला करने के एक आरोपी को गांव के लोगों ने ही सजा देने का फैसला कर लिया. पुलिस में केस दर्ज कराने के बाद गांव के लोग आरोपी को पकड़ लाए और बरगद के पेड़ के नीचे पहले पैरों को रस्सी से बांधा और फिर पेड़ से उल्टा लटका दिया.

Advertisement

इसके बाद गांव के लोगों ने उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. कुछ लोग आरोपी को पुलिस के हवाले करने की बात करते रहे तो कुछ यहीं फैसला कर देने की बात करते रहे. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

पाटन के पुलिस अधिकारी चन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि 22 जुलाई को एक लड़की स्कूल जा रही थी, उसी दौरान जीवन नाम के आरोपी ने छुरी से हमला कर दिया था. फरियादी की ओर से केद दर्ज कराया गया था. इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश और असंतोस था. कुछ लोगों ने आरोपी के साथ मारपीट की है, जिसका वीडियो सामने आया है. जो भी कसूरवार पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement