Advertisement

Howrah: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, फेंकी ECG मशीन, 2 डॉक्टर घायल

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की है. उन्होंने दो डॉक्टरों पर भी हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतक मरीज का बेटा गिरफ्तार मृतक मरीज का बेटा गिरफ्तार
aajtak.in
  • हावड़ा,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • मरीज की मौत के बाद भड़के परिजन
  • हमलाकर दो डॉक्टरों को किया घायल

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजन ने अस्पताल जमकर हंगामा किया है. उन्होंने हॉस्पिटल के उपकरणों में तोड़फोड़ की और डॉक्टरों पर हमला कर दिया. जिससे मेडिसिन डिपार्टमेंट के दो ऑन ड्यूटी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना शनिवार रात राजकीय हावड़ा अस्पताल में हुई. वहीं, पुलिस ने मरीज के बेटे को अरेस्ट कर लिया है. 
 
मृतक के परिजनों ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उनके और डॉक्टरों के बीच जमकर वाद-विवाद हुआ. और फिर नाराज परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी. उन्होंने अस्पताल के उपकरणों को डैमेज कर दिया. ईसीजी मशीन को भी उठाकर फेंक दिया. इस मशीन की चपेट दो डॉक्टर आ गए. जिससे एक डॉक्टर के सिर में जबकि दूसरे डॉक्टर के हाथ में चोट लग गई.
 
हमले में घायल डॉक्टर्स के नाम प्रमीत बासू और नबरुन मजूमदार हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ नबरुन मजूमदार के कंधे में चोट लगी है. दरअसल, 57 साल के मरीज कार्तिक डे को डायलिसिस के लिए भेजा गया था. लेकिन उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Advertisement

इस पर मृतक के परिजनों ने बेड इंचार्ज डॉक्टर अंकुर के साथ मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टर नबरुन (एमओ, आईसीयू, आईसी) वहां मरीज के परिजन को रोकने गए लेकिन उनके ऊपर भी हमला किया गया और फिर वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
 
डॉक्टर अंकुर ने बताया, ‘कार्तिक डे का हावड़ा अस्पताल में डायलिसिस ट्रीटमेंट चल रहा था. कल शाम से उनकी तबीयत खराब हो रही थी. गुर्दे की विफलता के कारण उनकी मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु के बाद डॉक्टरों पर हमला किया गया.’
 
सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो मरने वाले मरीज कार्तिक डे का बेटा रोहित डे है. उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
 
वहीं, इस घटना को बंगाल के मंत्री और हावड़ा अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष अरूप रॉय ने दूभाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि उसने एक मरीज की मृत्यु के बाद कानून अपने हाथ में ले लिया था. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, रोगी की मृत्यु गुर्दे की विफलता के कारण हुई थी’.

Advertisement

(ऋतीक मंडल की रिपोर्ट)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement