Advertisement

मरीज ने किया हॉस्पिटल में भर्ती महिला का रेप, 4 घंटे में पुलिस ने किया अरेस्ट

अस्‍पताल में भर्ती एक मरीज की रेप की घटना सामने आई है. आरोपी मौके से फरार हो गया था. हालांकि, आरोपी को उसके हुलिए के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ि‍त महिला ब्रेन की दिक्‍कत की वजह से इमरजेंसी केयर में भर्ती थी. एक नर्स को सबसे पहले घटना की जानकारी हुई थी.

पेरिस के अस्‍पताल में मरीज का रेप (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)-16:9 पेरिस के अस्‍पताल में मरीज का रेप (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)-16:9
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के रेप का मामला सामने आया है. आरोपी एक मरीज ही है. वारदात के बाद आरोपी हॉस्पिटल से फरार हो गया, लेकिन हुलिए के आधार पर पुलिस ने महज 4 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित महिला ब्रेन की दिक्‍कत की वजह से इमरजेंसी केयर यूनिट में भर्ती थी. यह घटना पेरिस के अस्‍पताल की है.

रेप की घटना पेरिस के कोचिन अस्‍पताल में 27-28 अक्‍टूबर की दरम्‍यानी रात को हुई. महिला ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी थी.

Advertisement

महिला के वकील लॉरा एबे कासिस ने 24 नवम्‍बर को कहा पीड़ि‍त महिला ब्रेन की दिक्‍कत की वजह से इमरजेंसी केयर में भर्ती थी. लॉरा ने कहा कि उनके क्‍लाइंट को 'डबल ट्रॉमा' का सामना करना पड़ा है. वह खुद यह बात समझने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर किसी सार्वजनिक जगह पर इस तरह की घटना कैसे हो सकती है?

Barrons की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक नर्स को सबसे पहले घटना की जानकारी हुई. बताया जा रहा है कि पीड़‍ित महिला घटना के वक्त सो रही थी. रेप के बाद आरोपी शख्‍स मौके से फरार हो गया. 

लेकिन, नर्स ने जो हुलिया बताया था उसके आधार पर आरोपी महज 4 घंटों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने 22 साल के आरोपी को जेल भेज दिया. आरोपी महिला मरीज का बैंक कार्ड भी लेकर चंपत हो गया था. 

Advertisement

दो नामों के साथ फ्रांस में रह रहा था
जांच में सामने आया है कि आरोपी शख्‍स फ्रांस में दो नामों से रह रहा था. उसे फ्रांस से निष्‍कासन का दो बार आदेश दिया जा चुका है. हालांकि, इस शख्‍स की राष्‍ट्रीयता सार्वजनिक नहीं की गई है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement