Advertisement

Bihar: बालू कारोबारियों के बीच हिंसक झड़प, जमकर मारपीट, फायरिंग में 3 घायल

Bihar News: पटना सिटी के रिकाबगंज मोहल्‍ले में दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर मारपीट हुई और गोलियां भी चलीं. जानकारी के मुताबिक, 3 लोगों को गोली लगी है, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
राजेश कुमार झा
  • पटना सिटी,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • रिकाबगंज मोहल्‍ले में दो बालू कारोबारी गुटों के बीच झड़प
  • जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग में तीन लोग बुरी घायल

बिहार की पटना सिटी में आपसी रंजिश के चलते दो बालू कारोबारी गुटों में हिसंक झड़प हो गई. दोनों तरफ से मारपीट भी हुई और दिनदहाड़े गोलियां भी चलीं. इस घटना में 3 लोगों को गोली लगी, जिनका पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस झड़प के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामला मालसलामी थाना इलाके के रिकाबगंज मोहल्ले का है.

Advertisement

घायलों की पहचान रिकाबगंज मोहल्ला निवासी कुंदन राय, राजकुमार राय और इंदर राय के रूप में की गई है. वहीं, मारपीट की घटना में संजीत राय, अजीत राय और एक अन्य युवक मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. झड़प की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे कड़ी पूछताछ चल रही है.

लंबे समय से चल रहा है विवाद

बताया जा रहा है कि मोहल्ले के ही रहने वाले पाचू राय और बच्चा राय जो बालू के कारोबार से जुड़े हैं, उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. विवाद के क्रम में ही दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. और देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें 3 लोगों को गोली लग गई.

Advertisement

दो घायलों की हालत गंभीर

गोलीबारी की इस घटना में कुंदन राय और राजकुमार राय के पीठ में गोली लगी है. दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है. वहीं, इंदर राय के हाथ में गोली लगी है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर घायल युवक के दोस्त और मोहल्ले के निवासी संजीव कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर ही दूसरे गुट ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement