Advertisement

रूपेश हत्याकांड: क्या ठेकेदारी और रियल स्टेट की रंजिश में करवाया गया मर्डर?

एसआईटी के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, अपराधियों ने रूपेश का पीछा करना पटना एयरपोर्ट से ही शुरू कर दिया था, जब शाम के वक्त वह घर के लिए निकला था.

इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह (File Photo) इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह (File Photo)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • रूपेश हत्याकांड की एसआईटी कर रही है जांच
  • 6 पेशेवर हत्यारों ने वारदात को दिया अंजाम!

इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह के हत्या मामले में जांच कर रही पटना पुलिस की एसआईटी को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी शामिल है. बुधवार को एसआईटी की टीम ने पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, जिसमें उन्हें कुछ अहम सुराग मिले हैं.

एसआईटी के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, अपराधियों ने रूपेश का पीछा करना पटना एयरपोर्ट से ही शुरू कर दिया था जब शाम के वक्त वह घर के लिए निकला था. सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले में कम से कम 6 पेशेवर हत्यारे शामिल थे जो 3 बाइक पर सवार थे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि रूपेश के एयरपोर्ट से निकलने के बाद यह तीनों लगातार उसकी गाड़ी का पीछा कर रहे थे और जैसे ही उसकी गाड़ी उसके अपार्टमेंट के गली में घुसी तो वहीं पर उन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

एसआईटी की टीम ने रूपेश के कुसुम विलास अपार्टमेंट के आसपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला है, जिनमें से एक सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक सवार को रूपेश की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए देखा गया है. पुलिस को शक है कि यह दो बाइक सवार ही प्रोफेशनल किलर हैं, जिन्होंने रूपेश की हत्या की है.

रियल स्टेट और ठेकेदारी एंगल को लेकर हो रही है जांच:

रूपेश हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी की टीम को इस पूरे मामले में ठेकेदारी और रियल एस्टेट से जुड़े होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि रूपेश कुमार सिंह का भाई ठेकेदारी का काम करता था. रूपेश के भाई के ठेकेदारी का काम छपरा और गोपालगंज में चलता था और इसी वजह से एसआईटी की टीम कल से ही लगातार छपरा और गोपालगंज में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

बताया जाता है कि रूपेश कुमार सिंह इंडिगो के स्टेशन मैनेजर के तौर पर और खासकर अपने व्यवहारिक स्वभाव को लेकर बिहार के बड़े राजनेताओं और नौकरशाहों के साथ करीबी रिश्ते थे. सूत्र बताते हैं कि अपने इसी कनेक्शन का इस्तेमाल करके रूपेश अपने भाई को ठेकेदारी का काम भी दिलाया करता था. पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि ठेकेदारी में ही किसी प्रकार की रंजिश की वजह से तो रूपेश की हत्या नहीं की गई.

देखें- आजतक LIVE TV

रूपेश के मोबाइल फोन की भी जांच

एसआईटी ने रूपेश कुमार सिंह के मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच कर रही है. एसआईटी रूपेश के मोबाइल के कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने हत्या के दिन किन लोगों से बात की. अभी जानने की कोशिश कर रही है कि रूपेश कुमार सिंह आम तौर पर 3 लोगों से ज्यादा बात किया करते थे.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त रूपेश की हत्या उसके अपार्टमेंट के बाहर हुई तो उसी दौरान उस इलाके में एक उत्तर प्रदेश का सिम कार्ड एक्टिव था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement