Advertisement

वकील पत्नी ने कराई थी टीचर पति की हत्या, कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिए थे 4 लाख रुपये

पुलिस ने बताया कि वकील प्रेमियों ने इस काम की जिम्मेदारी कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को दी. 4 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था. 50 हजार रुपये एडवांस भी दे दिए गए थे.

पुलिस ने बताया कि पति की हत्या की सुपारी 4 लाख में दी थी. पुलिस ने बताया कि पति की हत्या की सुपारी 4 लाख में दी थी.
सुजीत झा
  • पटना,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • पत्नी और उसका प्रेमी पटना की सिविल कोर्ट में साथ में थे
  • पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची

पटना-बख्तियार के पास 19 मार्च को एक टीचर की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वो खरीदने के लिए जमीन देखने जा रहे थे. ये मामला एक तरह से ब्लाइंड केस की तरह था. मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाईं और जांच शुरू कर दी. करीब हफ्तेभर तक जांच और पूछताछ करने के बाद इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया की टीचर की हत्या उसकी ही वकील पत्नी ने करवाई और इसमें उसका साथ दिया था उसके प्रेमी ने, जो खुद भी एक वकील था. 

Advertisement

ऐसे रची थी दोनों ने हत्या की साजिश

इस मर्डर के पीछे दो वकीलों का दिमाग था. एक था उसकी पत्नी प्रतिमा कुमारी का और दूसरा था उसके वकील प्रेमी सुनील कुमार गोस्वामी का. दोनों का काफी पुराना रिश्ता था. दोनों पटना की सिविल कोर्ट में वकालत करते थे. दोनों वकील थे, इसलिए टीचर पति को कभी उन पर शक भी नहीं हुआ. लेकिन अब दोनों ने टीचर पति को रास्ते से हटाने का सोच लिया था. इसके लिए दोनों ने साजिश रची.

साजिश के तहत वकील पत्नी ने जमीन खरीदने की जिद की. इसके बाद टीचर पति मोटरसाइकिल से जमीन देखने निकला. पत्नी भी अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर सवार होकर उनके पीछे-पीछे आ गई. पत्नी को पहले से पता था कि पति पर हमला कहां और कब होगा. इसलिए उसने अपनी स्कूटी जानबूझकर धीरे कर ली. पति की मोटरसाइकल जैसे ही छपाक वॉटर पार्क के पास पहुंची, वैसे ही अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी. थोड़ी देर में पत्नी बेटी के साथ वहां पहुंच गई और रोना-धोना शुरू कर दिया. पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि अपराधियों ने उनके पति की हत्या कर चार लाख रुपये लूट लिए. ये रकम उन्हें जमीन मालिक को देना था.

Advertisement

4 लाख में दी थी पति की सुपारी

पुलिस ने बताया कि वकील प्रेमियों ने इस काम की जिम्मेदारी कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को दी. 4 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था. 50 हजार रुपये एडवांस भी दे दिए गए थे. पुलिस ने जब घटना स्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगाले, तो प्रेमी वकील सुनील भी नजर आया. बाद में पता चला कि उसका टीचर के घर आना-जाना लगा रहता था. पुलिस ने जब इस मामले में और सबूत जुटाए और कड़ाई से पूछताछ की, तो मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने इस मामले में कॉन्ट्रैक्ट किलर को बक्सर से गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement