Advertisement

बिहार: पटना में एक ही रात में दो हत्याएं, नवरात्रि मेले के दौरान वारदात, आरोपी फरार

बिहार की राजधानी पटना में बीती रात अपराधियों ने एक घंटे में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मनेर में मनीष नाम के युवक को अपराधियों ने एक के बाद एक तीन गोली मार दी और आराम से फरार हो गए. मनेर में मनीष नाम के युवक को अपराधियों ने एक के बाद एक तीन गोली मार दी और आराम से फरार हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मनोज कुमार सिंह
  • मनेर,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

बिहार में अपराधियों का मनोबल इस तरह बढ़ गया है कि हत्या पर हत्याएं हो रही है. पुलिस एक घटना को सुलझा नहीं पाती कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मनेर का है, जहां बीती रात अपराधियों ने एक घंटे में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement

पहली वारदात रात 10:00 बजे के आसपास घटित हुई. मनेर में मनीष नाम के युवक को अपराधियों ने एक के बाद एक तीन गोली मार दी और आराम से फरार हो गए. अस्पताल ले जाने के दौरान मनीष की मौत हो गई. मनीष, दुर्गा पूजा मेला घूमने अपने घर से आया था. हत्या करने वाले का नाम कुणाल बताया जाता है, जो मृतक के गांव का ही रहने वाला है. 

आक्रोशित ग्रामीणों ने गोली मारने वाले कुणाल के घर पर चढ़कर उसके ट्रक में आग लगा दिया और हंगामा करने लगे. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया. घटना के बाद पुलिस आरोपी कुणाल को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई थी.

Advertisement

दूसरी वारदात मनेर थाना के ताजपुर गांव में घटित हुई, जहां ताजपुर चौराहे के पास एक किसान को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान अरविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है. अरविंद कुमार किसान हैं और चौराहे पर हमेशा की तरह बैठते थे. गांव के ही विकास नाम के एक युवक ने उन्हें गोली मार दिया.

गोली लगने के बाद सभी फरार हो गए. अरविंद सिंह की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वारदात 11 बजे रात को घटित हुई थी, पास में ही दुर्गा पंडाल है लेकिन अरविंद कुमार सिंह को कोई बचाने नहीं आया. दो घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल आरोपी फरार हैं.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement