Advertisement

बिहार: मजिस्ट्रेट को लोगों ने कॉलर पकड़ कर पीटा, चिल्लाते रहे बचाओ-बचाओ.. पुलिस खड़ी देखती रही

पटना से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर अतिक्रमण हटाने गए मजिस्ट्रेट को पुलिस के सामने स्थानीय लोगों ने पीट दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अब दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

पटना में अतिक्रमण हटाने गए मजिस्ट्रेट को लोगों ने पीटा पटना में अतिक्रमण हटाने गए मजिस्ट्रेट को लोगों ने पीटा
राजेश कुमार झा
  • पटना ,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • पटना में अतिक्रमण हटाने गए मजिस्ट्रेट की हुई पिटाई
  • मजिस्ट्रेट JCB मशीन और दल बल के साथ गए थे
  • दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

बिहार के पटना से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर कुछ स्थानीय लोग पुलिस की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट को पीट रहे हैं. यह मामला पटना नगर निगम वार्ड नंबर 60 के खाजेकला थाना इलाके का है. बताया जा रहा है यह घटना उस समय हुई जब मजिस्ट्रेट अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की और गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया. भीड़ का आक्रोश देख निगमकर्मी भी वहां से भाग निकले. 

Advertisement

इस दौरान मजिस्ट्रेट पुलिस को बोलते रहे बचाओ, बचाओ. लेकिन तब तक लोग उन्हें पीट चुके थे. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पुलिस के दल बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. पुलिस के सामने ही लोगों ने गंदी-गंदी गालियां दी और कॉलर पकड़कर सड़क पर घसीटते हुए पीट दिया. 

स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने मजिस्ट्रेट को दी गालियां 

नगर निगम की जमीन पर बने संप हाउस के पास से अतिक्रमण हटाने के लिए DM के आदेश पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी JCB के साथ गुरुवार दोपहर पहुंचे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

Advertisement

वार्ड संख्या 60 में खिरनी के पेड़ स्थित नगर निगम के भूखंड पर नया जलापूर्ति केंद्र बनना है. अतिक्रमण की वजह से एक साल से योजना रुकी हुआ है. अतिक्रमण की शिकायत बड़े अधिकारियों से की गई थी. इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement