Advertisement

कोर्ट में तलाक के मामले की हो रही थी सुनवाई, तभी शख्स ने पत्नी पर चाकू से कर दिया अटैक

तमिलनाडु के पेरंबलूर जिले (TamilNadu Perambalur) की कोर्ट में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों सात साल से अलग रह रहे हैं और कोर्ट में दोनों के तलाक का केस चल रहा है.

पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद लगाई फांसी. (Representational image) पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद लगाई फांसी. (Representational image)
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • तमिलनाडु के पेरंबलूर जिले की घटना
  • महिला का इलाज जारी

तमिलनाडु के पेरंबलूर जिले (TamilNadu Perambalur) में एक व्यक्ति ने कोर्ट परिसर (Court Premises) के अंदर अपनी पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना आज पेरंबलूर कोर्ट (Perambalur Court) में हुई. यहां दंपत्ति तलाक की कार्यवाही (Divorce proceedings) के लिए कोर्ट में पेश हुए थे.

जानकारी के अनुसार, पेरंबलूर जिले के पूलमबाड़ी गांव के दंपत्ति कामराज और सुधा कोर्ट में पहुंचे थे. यह दंपत्ति बीते सात साल से अलग रह रहे हैं और दोनों के तलाक की प्रक्रिया कोर्ट में चल रही है. आज कोर्ट में दोनों के तलाक मामले की सुनवाई चल रही थी. उसी दौरान अचानक कामराज ने सुधा पर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गईं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: कोर्ट परिसर में महिला वकील पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के बाद अदालत परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं मौजूद पुलिस अधिकारियों ने सुधा को बचाया. उसे इलाज के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया. वहीं पुलिस ने कामराज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. पेरंबलूर में दिनदहाड़े अदालत परिसर में हुई छुरा घोंपने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement