Advertisement

ढोलक फटी तो निकल पड़ा लाखों का कैश, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, देखें VIDEO

यूपी के पीलीभीत जिले के कार ड्राइवर ने दिल्ली में रहने वाले अपने मालिक को 20 लाख रुपए का चूना लगा दिया. ड्राइवर 18 लाख की रकम ढोलक (Dholak) में छिपाकर पीलीभीत ले आया. शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारा. पुलिस ने ढोलक फोड़कर रुपए बरामद कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

ढोलक में छिपा रखे थे 18 लाख रुपए. (Photo: Video Grab) ढोलक में छिपा रखे थे 18 लाख रुपए. (Photo: Video Grab)
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

दिल्ली में एक ड्राइवर ने अपने मालिक के 18 लाख रुपए उड़ा दिए. ड्राइवर पूरा कैश ढोलक (Dholak) में छिपाकर पीलीभीत अपने घर ले गया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने पीलीभीत पुलिस की मदद से आरोपी के घर छापा मारा. पुलिस को आरोपी ड्राइवर के घर ढोल मिल गया, जिसे फोड़ा तो उसमें से पूरा कैश निकल आया. पुलिस ने नकदी बरामद कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ ले गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, थाना बिलसंडा क्षेत्र का पवन कुमार शर्मा दिल्ली के बिजनेसमैन बीके सब्बरवाल के यहां ड्राइवर था. 2 नवंबर 2022 की शाम ड्राइवर पवन बीके सब्बरवाल को एक मीटिंग में दिल्ली के कनॉट प्लेस लेकर गया था. उस दौरान गाड़ी में 20 लाख रुपए कैश रखा था. इस दौरान ड्राइवर पवन ने बीके सब्बरवाल को उतार दिया और गाड़ी पार्क करने के बहाने 20 लाख रुपए व गाड़ी की चाबी लेकर भाग आया था.

यहां देखें Video

कारोबारी ने दिल्ली पुलिस से की थी मामले की शिकायत

इसके बाद कारोबारी बीके सब्बरवाल ने मामले की शिकायत पुलिस से की. दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर पीलीभीत की पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पीलीभीत के बिलसंडा थाने की पुलिस के साथ आरोपी पवन शर्मा के यहां छापा मारा. पुलिस ने उसे पकड़कर रुपयों के बारे में पूछताछ की तो वह काफी देर तक पुलिस को बातों में उलझाता रहा.

Advertisement

सख्ती से पुलिस ने की पूछताछ को आरोपी ने उगल दिया सच

पुलिस ने पवन से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि रुपए एक ढोलक (Dholak) में रखे हैं. इसके बाद ढोलक को तोड़कर पुलिस ने रुपए बरामद कर लिए. इसके अलावा शेष दो लाख रुपए के बारे में बताया कि उसने वह रुपए खर्च दिए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस साथ ले गई.

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि पीलीभीत का रहने वाला पवन दिल्ली में कारोबारी की कार चलाता था. मौका देखकर पवन ने अपने मालिक के लाखों रुपए चोरी कर ढोलक में छुपा दिए. छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ढोल बरामद कर रुपए निकाल लिए गए हैं. आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement