Advertisement

ससुर ने बहू को कुल्हाड़ी से काट डाला, बेटी के सामने दिया वारदात को अंजाम

यूपी के पीलीभीत में ससुर ने बहू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने इस वारदात को बहू की बेटी के सामने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मृतका के पति की मौत हो गई थी, इसके बाद ससुरालीजनों ने दहेज में मिली बाइक को बेच दिया था. इसी को लेकर विवाद चल रहा था. मृतका ने पुलिस से शिकायत कर खुद की जान का खतरा भी बताया था.

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस.
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में ससुर ने कुल्हाड़ी से काटकर बहू की हत्या कर दी. मृतका का ससुर से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. एक दिन पहले महिला ने पुलिस से शिकायत भी की थी. बताया जा रहा है कि आज मृतका का उसके देवर और ससुर से बंटवारे को लेकर समझौता होना था, लेकिन इससे पहले ही ये वारदात हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ममता देवी नाम की महिला के पति दिनेश की 7 महीने पहले मौत हो गई थी. इसके बाद से ममता का ससुर और देवर के साथ संपत्ति और बाइक को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते कई बार पुलिस गांव भी पहुंची. 

ममता काफी समय तक अपने मायके में रही. लोगों के समझाने के बाद ससुराल पक्ष के लोग महिला और बच्चों को घर ले आए. इसके बाद खर्च के लिए उसे 1 हजार रुपए महीना देने की बात कही गई थी. महिला का आरोप है कि पति की मौत के 3 माह बाद ससुरालियों ने बाइक बेच दी थी. इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी.

पुलिस ने फैसला कराने की कही थी बात

आरोप है कि दो माह से ममता का ससुर उसे खर्च नहीं दे रहा था. उसने शुक्रवार को पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की थी और कहा था कि उसे जान का खतरा है. इसके बाद पुलिस ने महिला के घर पहुंचकर सुबह दोनों पक्ष के लोगों के बीच फैसला कराने की बात कही थी.

Advertisement

शनिवार को महिला के ससुर छोटे लाल ने अपने दूसरे बेटे और बहू के साथ मिलकर ममता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. महिला के तीन बच्चे हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सास, देवर व देवरानी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

वारदात को लेकर क्या बोलीं सीओ?

सीओ ज्योति यादव ने बताया कि पता लगा है कि ससुर ने बहू की हत्या की है. कल मृतका ने शिकायत की थी, जिस पर पुलिस मौके पर गई थी. मृतका के भाई बे बताया कि इन लोगों की शिकायत करने बहन कल थाने गई थी. पुलिस आज समझौता कराती, उससे पहले हत्या कर दी गई. पुलिस ने सास, देवर व देवरानी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं ससुर फरार हो गया है. मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर सास, ससुर, बहू, बेटा, दामाद सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement