Advertisement

पीलीभीत: पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिपाही की नाक टूटी, गर्म लकड़ी से दारोगा को दागा

यूपी के पीलीभीत में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियाें को जमकर पिटाई कर दी. पुलिस गांव में नाली का विवाद सुलझाने गई थी जैसे ही पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकाकर भागने की कोशिश की लोग उग्र हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें एक सिपाही की नाक टूट गई जबकि चौकी इंचार्ज को गर्म लकड़ी से जलाने की कोशिश की गई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत ,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • पुलिस पर हमले के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार
  • खेत में नाली के विवाद को सुलझाने गई थी पुलिस

यूपी के पीलीभीत में नाली का विवाद सुलझाने गए पुलिस को गांव वालों ने पीट दिया. पुलिस चौकी इंचार्ज सहित सिपाहियों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा गया. सिपाही मोहित की नाक टूट गई जबकि चौकी इंचार्ज काे गर्म लकड़ी से दागा गया जिससे उनका चेहरा झुलस गया. कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह खेत में भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस पर हमले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

बताया जाता है कि प्रधान पति इकबाल और उसके भाई मौसम का गांव के ही सालिगराम और रामस्वरूप के खेत में पानी जाता है. जिसका सालिगराम ने विरोध किया इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. प्रधान पति इकबाल ने पुलिस को बुला लिया. बताते हैं कि कुछ देर बाद पुलिस वापस लौट गई. इसके बाद थाना गजरौला की जरा पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, सिपाही मोहित पाल तथा हेड कांस्टेबल अनिल बानगंज पहुंच गए. दोनों पक्षों की ओर काफी लोग मौके पर जमा थे.

पुलिस ने वहां डंडे फटकार कर लोगों हटाने की कोशिश की.  इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और एक पक्ष ने  पुलिसकर्मियों को भी पीटना शुरू कर दिया. भगदड़ में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. किसी तरह पुलिस कर्मी खेतों में जान बचाकर भागे. इसके बाद सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोप है कि पुलिस ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस ने रात में ही 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद जरा पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह की तहरीर पर गजरौला थाने में 9 नामदर्ज व 15 से 20 अज्ञात पर  मुकदमा दर्ज  कर लिया गया है.  इसको लेकर गांव में तनाव का माहौल है जिसे देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. 

Advertisement

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि पुलिस पर हमला हुआ है, चौकी इंचार्ज की शिकायत पर  मुकदमा दर्ज कर महिला सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी फरार लोगो की तलाश में पुलिस जुटी है. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement