Advertisement

घूस की आरोपी SDM पिंकी मीणा की शादी कल, दूल्हा मजिस्ट्रेट, 21 फरवरी को करना होगा सरेंडर 

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की अधिकारी और जयपुर के चिथवाड़ी गांव की निवासी पिंकी मीणा की शादी दौसा के बसवा निवासी नरेंद्र के साथ होने जा रही है. नरेंद्र राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) अधिकारी हैं और फिलहाल उनकी जयपुर में ट्रेनिंग चल रही है. 

पिंकी और नरेंद्र की 16 फरवरी को शादी है. पिंकी और नरेंद्र की 16 फरवरी को शादी है.
शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • 21 फरवरी को पिंकी को करना होगा सरेंडर
  • नरेंद्र राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस अधिकारी हैं
  • पिंकी पर हाईवे प्रोजेक्ट में घूस लेने का है आरोप

रिश्वत लेने की आरोपी SDM पिंकी मीणा की मंगलवार, 16 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन शादी है. शादी के लिए पिंकी मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट से 10 दिन की अंतरिम जमानत मिली हुई है. ये अवधि 21 फरवरी को खत्म होने के बाद पिंकी मीणा को फिर सरेंडर करना होगा.  

चर्चित दौसा कांड में घूसखोरी के आरोप में बीते महीने SDM पिंकी मीणा की गिरफ्तारी हुई थी. एसीबी ने हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से घूस लेने के आरोप में बांदीकुई SDM पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था. पिंकी मीणा पर दस लाख रुपए की घूस लेने का आरोप है.  

Advertisement

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की अधिकारी और जयपुर के चिथवाड़ी गांव की निवासी पिंकी मीणा की शादी दौसा के बसवा निवासी नरेंद्र के साथ होने जा रही है. नरेंद्र राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) अधिकारी हैं और फिलहाल उनकी जयपुर में ट्रेनिंग चल रही है. 

पिंकी मीणा की शादी के कार्ड की तस्वीरें सामने आई हैं. वैलेंटाइन डे के दिन पिंकी मीणा का लगन टीका कार्यक्रम हो चुका है. शादी मंगलवार को सीकर रोड स्थित राजावास के अनंतम सफारी नामक मैरिज गार्डन में होगी.  शादी के बाद पिंकी मीणा की अपने ससुराल के लिए विदाई होगी. लेकिन 21 फरवरी को उन्हें सरेंडर करना पड़ेगा.

घूसखोरी का पिंकी मीणा पर आरोप है, लेकिन शादी के कार्ड पर दिए गए सामाजिक जागरूकता के संदेश पढ़ने वालों का ध्यान खींचते हैं. कोरोना महामारी से बचने के लिए कार्ड पर संदेश है- "2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, सभी कोविड-19 का पालन करें और मास्क लगा कर आए". कार्ड में खाना बर्बाद नहीं करने को लेकर भी संदेश दिया गया है- "इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में". बहरहाल, मंगलवार को होने वाली इस शादी की जयपुर में हर तरफ चर्चा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement