Advertisement

शाहजहांपुर: जमीन से सोना निकला है.. खरीदेंगे क्या? ठगों ने ऐसे लगाया युवक को लाखों का चूना

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो नकली सोने को असली सोना बताकर लोगों से ठगी किया करता थे. ठगी का शिकार हुए एहसान उल हक ने बताया कि शुरुआत में ठगों ने उन्हें दो सोने के असली सिक्के देकर बाद में नकली सिक्के थमा दिए. इसके एवज में ठगों ने युवक से 22 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली और फरार हो गए.

पुलिस ने तीन ठगों को किया गिरफ्तार (फोटो आजतक) पुलिस ने तीन ठगों को किया गिरफ्तार (फोटो आजतक)
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया
  • असली सोना दिखाकर नकली सोना बेचा
  • युवक को लगाया 22 लाख 50 हजार का चूना

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो नकली सोने को असली सोना बताकर लोगों से ठगी किया करते थे. कई लोगों से ठगी कर चुके तीन शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 11 लाख रुपये की नगदी और दो सोने के सिक्के बरामद किए हैं. 

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि पुवायां थाना क्षेत्र के सिधौली इलाके में कुछ लोगों ने एहसान उल हक नाम के व्यक्ति के साथ ठगी की है. ठगों ने एहसान उल हक को बताया कि उनके पास जमीन से निकला हुआ सोना है. जिसे वह बेचना चाहते हैं और एहसान उल हक ठगों के जाल में फंस गए. 

नकली सोना दिखाकर असली सोना बेचने वाले ठग अरेस्ट

एहसान उल हक ने बताया कि शुरुआत में ठगों ने उन्हें दो सोने के असली सिक्के देकर बाद में नकली सिक्के थमा दिए. इसके एवज में ठगों ने युवक से 22 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली और फरार हो गए. फिर इस ठगी की शिकायत पुलिस से की गई. 

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तुफैल खान, अलीशेर और जहीरूद्दीन नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 11 लाख रुपये की नगदी, सोने के 2 सिक्के और असलहे बरामद किए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement