Advertisement

UP: होली में छेड़खानी से रोकने पर पूर्व फौजी को पीट-पीटकर अधमरा करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में होली के मौके पर लड़कियों से छेड़छाड़ का एक पूर्व फौजी ने विरोध किया तो कुछ दबंगों ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया. अब पूर्व फौजी अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे हैं. पुलिस ने ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
aajtak.in
  • ललितपुर,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:22 AM IST
  • ललितपुर में होली पर छेड़छाड़ करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
  • छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने पूर्व फौजी को बुरी तरह पीटा

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में होली के दिन लड़कियों के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ बदमाशों ने एक पूर्व सैनिक की लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी थी. पूर्व सैनिक अस्पताल में अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है. अब पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आजादपुरा मोहल्ले का है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दबंग होली के मौके पर लड़कियों के साथ छेड़खानी करने की कोशिश कर रहे थे जिसका एक पूर्व सैनिक ने विरोध किया. इसके बाद आरोपियों ने पूर्व सैनिक की बुरी तरह पिटाई की और मौके से फरार हो गये थे.

घायल पूर्व सैनिक को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके बाद पूर्व सैनिक के परिजनों द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अभी भी 4 अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिन्हें पुलिस जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.

पुलिस के अनुसार 18 मार्च को आजादपुरा मोहल्ले में कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे और रास्ते से निकलने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हुए उन्हें भी जबरन डांस के लिये मजबूर कर रहे थे.

Advertisement

जब मोहल्ले में ही रहने वाले पूर्व सैनिक नरेंद्र कटारे ने इसका विरोध किया  तो  एक दर्जन से अधिक दबंगों ने नरेंद्र पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. नरेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए, जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे.  (इनपुट - मनीष सोनी)

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement