Advertisement

दिल्ली: चार लाख रुपये के नकली नोट बरामद, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में 4 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के तार पश्चिम बंगाल के मालदा से जुड़े हुए हैं. आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि वो अब तक 20 लाख रुपये के नकली नोट को दिल्ली में खपा चुके थे.

नकली नोट के तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे नकली नोट के तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:54 AM IST
  • नकली नोट के तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
  • अब तक 20 लाख रुपये के नकली नोट खपा चुके थे तस्कर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नक़ली नोटों के कारोबार करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 4 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद भी किए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए ये लोग मालदा बेस्ड अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े हैं. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनकी टीम लगातार नकली नोटों के कारोबार में शामिल लोगों की तलाश में जुटी रहती है. इस दौरान पुलिस टीम को इस बात की जानकारी मिली कि बांग्लादेश और बंगाल बॉर्डर पर मालदा की तरफ से नकली नोट लाया जा रहा है और उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया जा रहा है. 

इस दौरान दिल्ली पुलिस को पता लगा कि अंतरराष्ट्रीय जाली नोट तस्करों के गैंग के दो सदस्य बड़ी मात्रा में जाली नोट लेकर दिल्ली आने वाले हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई. इस दौरान 17 जून को पुलिस को जानकारी मिली कि गैंग के दो सदस्य दिलशाद गार्डन मेट्रो के पास आने वाले हैं.

पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए इलाके में जाल बिछाया और दो लोगों को 4 लाख रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी जाली नोट 2-2 हजार रुपये के हैं. पकड़ में आये आरोपियों के नाम अनिकुल इस्लाम और शरीकुल शेख है. दोनों पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं.

Advertisement

पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है जिसकी मदद से पुलिस इस गैंग के दूसरे साथियों की तलाश में है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें ये नकली नोट मालदा में कम दाम पर मिलते हैं जिसे यह दिल्ली-एनसीआर में लाकर महंगे दामों पर बेच देते हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले 4 महीनों में दिल्ली-एनसीआर में 20 लाख रुपए मूल्य के नकली नोट खपा चुके हैं.

पुलिस के मुताबिक पिछले काफी समय से मालदा नकली नोट के कारोबारियों का मुख्य केंद्र बना हुआ है. इसकी वजह यह है कि मालदा भारत और बांग्लादेश की सीमा पर है. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को यह भी पता चला कि नकली नोट के कारोबार से हुई कमाई का एक हिस्सा अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और तस्करी में खर्च किया जाता है.

इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जाता है. पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया है ताकि इनके नेटवर्क के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement