Advertisement

Live-in पार्टनर की हत्या के बाद लाश के पास खाना खाकर, रात बिताकर आरोपी हुआ था फरार; Bihar से गिरफ्तार

Crime News: आरोपी बाजी उर्फ मसान को बिहार के फुलकिया से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी बाजी ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता था और मृतका खुशबू उसके साथ मजदूरी का काम काम करती थी. 

आरोपी बाजी उर्फ मसान बिहार से गिरफ्तार. आरोपी बाजी उर्फ मसान बिहार से गिरफ्तार.
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

दिल्ली से हरियाणा के फरीदाबाद में लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. 5 दिन पहले महिला पार्टनर की गला घोंटकर आरोपी फरार हो गया था. किसी को शक न हो इसके लिए शव के पास बैठकर आरोपी ने खाना बनाया, खाया और पूरी रात बिताई थी.

दरअसल, फरीदाबाद पुलिस को 5 अप्रैल को जीवन नगर निवासी मकान मालिक ने सूचित किया कि उसने किरायेदार के कमरे से बहुत बदबू आ रही है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर दरवाजा खोला तो एक महिला की लाश मिली, जिसकी शिनाख्त खुशबू के रूप में हुई, जो कि उसी मकान में किरायेदार थी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को जल्दी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए.

Advertisement

फरीदाबाद पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि मकान मालिक की शिकायत पर थाना मुजेसर में अज्ञात व्यक्ति के मिला हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जहां शुरू की गई थी. जांच में पता चला कि महिला के साथ रहने वाला शख्स वहां से फरार है. पुलिस को अंदेशा हुआ कि वही शख्स महिला की चुन्नी से गला दबाकर हत्या करने के बाद से फरार है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. 

आरोपी बाजी उर्फ मसान को बिहार के फुलकिया से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी बाजी ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता था और मृतका खुशबू उसके साथ मजदूरी का काम काम करती थी. 

आरोपी बाजी उर्फ मसान बिहार से गिरफ्तार.

पूछताछ में उसने बताया कि खुशबू के साथ वह पिछले तीन साल से रह रहा था. उसे काफी समय तक शक था कि उसकी दोस्ती किसी अन्य शख्स से भी है. इसी के चलते उसने खुशबू की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव के पास बैठ कर खाना बनाया खाया और पूरी रात शव के साथ ही रहा. फिर अगली सुबह कमरे को ताला लगाकर फरार हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement