Advertisement

मुरादाबाद: 16 साल से फरार था 'दूल्हा', पुलिस टीम ने बिहार से किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने 16 साल बाद शातिर दूल्हा जान को गिरफ्तार कर लिया है. लूट के बाद घर के मुखिया की हत्या करने वाला दूल्हा जान नाम बदलकर पड़ोसी राज्य बिहार में रह रहा था.

शातिर अपराधी 16 साल बाद हुआ गिरफ्तार (फोटो/Twitter) शातिर अपराधी 16 साल बाद हुआ गिरफ्तार (फोटो/Twitter)
शरद गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • पुलिस से बचने के लिए बदल लिया था नाम
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया अरेस्ट
  • हत्या करने के बाद फरार था शातिर बदमाश

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने 16 साल बाद शातिर दूल्हा जान को गिरफ्तार कर लिया है. लूट के बाद घर के मुखिया की हत्या करने वाला दूल्हा जान नाम बदलकर पड़ोसी राज्य बिहार में रह रहा था. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को दबोच लिया. एसएसपी ने शातिर अपराधी दूल्हा को गिरफ्तार करने वाली टीम के लिए 25 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है. 

Advertisement

मुरादाबाद के थाना मैनाठेर इलाके के महमूदपुर माफी में दूल्हाजान नाम के बदमाश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक किसान के घर मे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. वर्ष 2005 में हुई इस लूटपाट के दौरान किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने छानबीन के बाद दो बदमाशों को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक बदमाश की मौत हो गई थी. 

इस गैंग का मुख्य सरगना शातिर दूल्हा जान पुलिस को 16 साल तक चकमा देने में कामयाब रहा. हाल ही में मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली, कि दूल्हा जान बिहार के कटिहार में पहचान छिपाकर रह रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया. आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस ​टीम बिहार रवाना हो गई. 7 अगस्त को पुलिस ने बिहार के कटिहार में पहचान छिपाकर रह रहे दूल्हा जान को गिरफ्तार कर लिया  और उसे अपने साथ मुरादाबाद ले आई.

Advertisement

एसपी सिटी आनंद ने दूल्हा जान को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना की. साथ ही बताया कि दूल्हा जान पर लूट, डकैती, जान से मारने का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमे पंजीकृत हैं. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी दूल्हा जान 16 साल से फरार चल रहा था. 302 के मामले में उसकी गिरफ्तारी की गई है. दूल्हा जान को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार के पुरस्कार की घोषणा की गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement