Advertisement

उत्तराखंड: अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी, फौजी समेत 2 गिरफ्तार, 200 युवाओं से ऐंठ चुके हैं लाखों रुपये

युवाओं को अग्निवीर में भर्ती कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में दिनेशपुर थाना पुलिस ने जाट रेजीमेंट फतेहगढ़ में तैनात फौजी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 43 हजार रुपये, एक तमंचा, कारतूस और युवाओं के शैक्षिणिक प्रमाण पत्र समेत कई चीजें बरामद की गई हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
रमेश चन्द्रा
  • उधम सिंह नगर,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

भले ही अग्निवीर भर्ती योजना को शुरू हुए अभी चंद दिन ही क्यों ना हुए हों, लेकिन रिश्वतखोरों ने युवाओं को इसकी आड़ में ठगना शुरू कर दिया है. ताजा मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का है, जहां अग्निवीर भर्ती का झांसा देकर सैकड़ों युवकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी जाट रेजिमेंट का जवान है. दोनों आरोपियों पर दर्जनों युवकों से अग्निवीर बनाने के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी, युवाओं के शैक्षिणिक प्रमाण पत्र और एक तमंचा भी बरामद किया है.

Advertisement

मामला दिनेशपुर का है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों से एक कार, 43 हजार की नकदी, एक तमंचा, कारतूस, युवाओं के शैक्षिणिक प्रमाण पत्र, पांच डेबिट और क्रेडिट कार्ड समेत सेना का परिचय पत्र भी बरामद हुआ है.

एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 3 नवंबर को प्रतापपुर निवासी तपस ने नानकमत्ता थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उसने बताया कि देवनगर के रहने वाले विक्की मंडल और उसके साथी मछियाड़ निवासी पंकज सिंह ने उससे फौज में भर्ती के नाम पर 50 हजार की ठगी की है. जब उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही उसे तमंचे के बल पर धमकाया भी गया.

200 लोगों के साथ कर चुके हैं ठगी
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जगदीशपुर रोड दिनेशपुर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अब तक 200 से ज्यादा युवाओं को अग्निवीर बनाने का झांसा देकर ठग चुके हैं. आरोपी विक्की मंडल खुद को टेरीट्रोलियल जाट रेजीमेंट में तैनात बता रहा है. वह पिछले डेढ़ माह से छुट्टी पर है. पुलिस आरोपियों के लिंक खंगालने में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement