Advertisement

कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से भारी मात्रा में पिस्टल भी बरामद किया गया है.

हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • काला जठेड़ी को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरफ्तार
  • दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो गुर्गों को पकड़ा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी  को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के इस गैंग को धौलपुर जेल से ऑपरेट किया जा रहा था. पकड़ में आए तस्करों के पास से 16 पिस्टल भी बरामद की गई है.

स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि उनकी टीम लगातार उन गैंग पर नज़र रखती है जो दिल्ली में अवैध हथियार की तस्करी करते हैं. इस दौरान पुलिस को एक ऐसे गैंग के बारे में पता चला जिसे धौलपुर के जेल से ऑपरेट किया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक ये गैंग खरगौन से हथियार लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था.

Advertisement

इसके बाद पुलिस इस गैंग पर नज़र रखने लगी तभी पता लगा कि इस गैंग के दो तस्कर 15 जुलाई की शाम दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर जी टी करनाल रोड के पास आने वाले हैं जिसके बाद वहां पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया.      

15 जुलाई की शाम करीब 4 बजे पुलिस को एक ऑटो में दोनों तस्कर आते दिखे. दोनों ने काले रंग का पिट्ठू बैग ले रखा था, पुलिस ने दोनों को रोक कर जब उनके बैग चेक किया तो दोनों के बैग से 8-8 पिस्टल बरामद किया गया. दोनों आरोपियों के नाम बृजराज और जितेन्द्र हैं और वो धौलपुर के रहने वाले हैं. 

पुलिस के मुताबिक बृजराज को धौलपुर जेल में बन्द भगवान दास ने फ़ोन किया और दिल्ली में काला जठेड़ी गैंग को पिस्टल पहुंचाने को कहा. इसके बाद बृजराज जितेन्द्र के साथ पिस्टल लेकर दिल्ली आया लेकिन पकड़ा गया. ये लोग पिस्टल 20 से 35 हजार रुपये में दिल्ली, एनसीआर और मेरठ के गैंग्स्टर को बेचा करते थे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement