Advertisement

बेटी की स्कूली सहेलियों से पहले की दोस्ती फिर उनसे करवाने लगी वेश्यावृत्ति, महिला गिरफ्तार

चेन्नई में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने पहले अपनी बेटी की स्कूली सहेलियों से दोस्ती बढ़ाई और फिर उन्हें पैेसों का लालच देकर वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल दिया. जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो महिला ने उन्हें धमकी दी कि ग्राहकों के साथ उनका वीडियो है जिसे वो उनके मां-बाप को भेज देंगी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्कूली लड़कियों को ब्लैकमेल कर वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने के आरोप में चेन्नई पुलिस ने एक महिला और उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि के नादिया नाम की महिला ने अपनी बेटी की स्कूली सहेलियों को ब्यूटीशियन कोर्स सिखाने के बहाने उनसे दोस्ती बढ़ाई और फिर उनके साथ जबरदस्ती की थी. उसने ऐसी लड़कियों की कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि का फायदा उठाया और 25,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच पैसा मिलने का लालच देकर उन्हें वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल दिया.

Advertisement

आरोपी महिला इन स्कूली लड़कियों को वैसे बुजुर्ग पुरुषों के पास भेजने लगी जो कम उम्र की लड़कियां चाहते थे. इनमें से कई लड़कियां हैदराबाद और कोयंबटूर की भी थीं. एक गुप्त सूचना के बाद, एसीपी राजलक्ष्मी के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को लॉज में छापा मारा और 17 और 18 साल की लड़कियों को बचाया.

जांच से यह भी पता चला है कि नादिया ने उन लड़कियों को वेश्यावृत्ति जारी रखने की धमकी दी थी. स्कूली लड़कियों को डराया गया कि पुरुष ग्राहकों के साथ उनका वीडियो है जो उनके माता-पिता को भेजे जाएंगे.

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए  नादिया, रामचंद्रन, सुमति, माया ओली, जयश्री, अशोक कुमार और रामेंद्रन को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement