Advertisement

क्रिमिनल्स का 'सरस्वती पूजा समिति' नाम का वाट्सएप ग्रुप, करते थे क्राइम की प्लानिंग

पुलिस ने जब आरोपियों के बरामद मोबाइल चेक किए तो उनकी आंखे खुली रह गईं. यह गैंग सरस्वती पूजा के नाम ने वाट्सएप ग्रुप बनाए हुए था और इसी ग्रुप पर क्राइम संबंधी बातचीत किया करता था. पुलिस के मुताबिक ग्रुप में कई सारे मोस्ट वांटेड अपराधी भी सदस्य हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

पटना पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी. पटना पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी.
राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

बिहार (Bihar) के पटना में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए हैं. जानकारी मिलने के बाद पटना की बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के बाकी साथी फरार होने में सफल हुए.

पुलिस ने जब आरोपियों के बरामद मोबाइल चेक किए तो उनकी आंखे खुली रह गईं. यह गैंग सरस्वती पूजा के नाम ने वाट्सएप ग्रुप बनाए हुए था और इसी ग्रुप पर क्राइम संबंधी बातचीत किया करता था. पुलिस के मुताबिक ग्रुप में कई सारे मोस्ट वांटेड अपराधी भी सदस्य हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

पटना सिटी एसपी संदीप कुमार सिंह के मुताबिक बहादुरपुर थाना ने सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम समीर और रोशन हैं. पुलिस को जानकारी मिली थी कि इनकी गैंग किसी की हत्या की प्लानिंग कर रही और उसकी के लिए सभी एकत्र हुए थे. 

एसपी ने आगे बताया कि इनके पास से बरामद मोबाइल की जांच करने पर पाया गया कि इन लोगों ने 'सरस्वती पूजा समिति सैदपुर हॉस्टल' के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ था. इसी ग्रुप पर सभी गैंग सदस्य क्राइम संबंधी बातचीत करते थे. इन लोगों को प्लानिंग में रंगदारी और अवैध वसूली करना भी शामिल था.

एसपी के मुताबिक, बीते दो सालों से देश में कोरोना का प्रकोप था. इसके कारण रंगदारी और अवैध वसूली यह लोग नहीं कर सके थे. इस बार इन लोगों को प्लानिंग थी कि पहले से ज्यादा अवैध वसूली की जाएगी और हथियार की दम पर लोगों से रंगदारी भी करेंगे. इसके लिए इस गैंग के सदस्यों ने हथियार भी  इकट्ठा किए हैं.

Advertisement

कई सारे मोस्ट वांटेड गैंग में शामिल

एसपी ने बताया कि इस गैंग में कई सारे मोस्ट वांडेट शामिल हैं. रेड के दौरान कई सदस्य भागने में कामयाब हो गए थे. पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement