Advertisement

Rajasthan: ढाई करोड़ के जेवरात की लूट का मास्टर माइंड था CISF का बर्खास्त दरोगा, गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 10 नवंबर की रात 9 बजे करोल बाग दिल्ली से प्रमोद कुमार सैनी विनायक एयर पार्सल कोरियर कंपनी का पार्सल लेकर रोडवेज बस में जयपुर के लिए रवाना हुआ था. सुनियोजित तरीके से उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पुलिस के सामने लूट की कहानी रची.

पुलिस ने सवा ढ़ाई करोड़ के जेवरात किये बरामद. पुलिस ने सवा ढ़ाई करोड़ के जेवरात किये बरामद.
संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • पुलिस ने ढाई करोड़ के जेवरात किये बरामद
  • लूट करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार
  • सीआईएसएफ के बर्खास्त दरोगा को भी गिरफ्तार किया

राजस्थान अलवर के भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक ने नेशनल हाईवे पर हुई ढाई करोड़ के जेवरात की लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी और खरीदार सहित पांच को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से करीब दो करोड़ 25 लाख के लूटे गये जेवरात भी बरामद कर लिये हैं. पुलिस ने लूट के मास्टर माइंड सीआईएसएफ के बर्खास्त दरोगा को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 10 नवंबर की रात 9 बजे करोल बाग दिल्ली से प्रमोद कुमार सैनी विनायक एयर पार्सल कोरियर कंपनी का पार्सल लेकर रोडवेज बस में जयपुर के लिए रवाना हुआ था. सुनियोजित तरीके से उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पुलिस के सामने लूट की कहानी रची. पुलिस ने बताया कि धौला कुआं दिल्ली के पास सीआईएसएफ का बर्खास्त दरोगा पवन जाट के दो साथी कमलदीप उर्फ धोलिया और मोहित रोडवेज बस में चढ़ गये. रोडवेज बस के पीछे पीछे कार में पवन जाट अपने दूसरे साथी दीपक के साथ चल रहा था. 

पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर टोल के पास नीमराणा इलाके में देवनारायण होटल के पास से रोडवेज बस को ओवरटेक कर पवन ने अपनी गाड़ी को साइड में लगाया. इसी जगह बस में बैठे कमलदीप और मोहित जाट ने बस को योजनाबद्ध तरीके से रुकवा लिया. बस में सवार प्रमोद कुमार सैनी को पार्सल के साथ बस से नीचे उतारकर कार में बिठा लिया गया. आरोपियों ने कार में पार्सल में रखे ढ़ाई करोड़ के सोने के जेवरातोंं का आपस में बंटवारा किया, इसके बाद रास्ते में प्रमोद कुमार सैनी को एक स्थान पर फेंका और मौके से फरार हो गये. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

ढ़ाई करोड़ के जेवरातों की इस लूट के मामले में पुलिस ने कई टीम गठित कर दीं. पुलिस ने इस मामले में नीमकाथाना क्षेत्र निवासी सीआईएसएफ के बर्खास्त दरोगा पवन जाट, झुंझुनू निवासी मनोज, प्रमोद कुमार सैनी, चरखी दादरी हरियाणा निवासी कमलदीप उर्फ धोलिया, मोहित, दीपक, गजराज एवं सीकर जिला निवासी प्रहलाद राय को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं. 

डीएसपी लोकेश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पवन ने बर्खास्त होने के बावजूद लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सीआईएसफ सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी और लग्जरी गाड़ियों का उपयोग कर लूटे गए गोल्ड का बंटवारा कर अपने-अपने इलाकों से फरार हो गए. पवन जाट ने लूट के बाद हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश में अपनी फरारी काटी. आरोपी दीपक व प्रहलाद राय आदतन अपराधी हैं और ये अपने साथियों के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाते हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement