
सोशल मीडिया पर एक पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो वर्दी में शरीरिक संबंध बनाते हुए नजर आता है. ये वीडियो जॉर्जिया का बताया जा रहा है. इससे पहले कि उसके खिलाफ जांच शुरू होती, आरोपी पुलिस अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया.
पुलिस अधिकारी के वीडियो को एक टिकटॉक यूजर (318dillydilly) ने पोस्ट किया था, जिसके बाद वो वायरल हो गया. वीडियो को अबतक 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे 20 मार्च को "पुलिस कैमरे पर पकड़ी गई!" कैप्शन के साथ टिकटॉक पर शेयर किया गया था.
independent.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद Millen Police के एक अधिकारी ने अपने विभाग प्रमुख के साथ बैठक से कुछ समय पहले ही इस्तीफा दे दिया. वीडियो में कथित तौर पर उसे Augusta शहर से दूर एक 3,500 लोगों की आबादी वाले छोटे से इलाके में पुलिस की वर्दी में संबंध बनाते हुए दिखाया गया था. बताया गया कि वीडियो को रेडियो टॉवर के ऊपर से किसी ने मोबाइल से फिल्माया था.
वीडियो पर सीनियर पुलिस ऑफिसर ने क्या कहा?
इस घटना को लेकर Millen पुलिस प्रमुख ड्वेन हेरिंगटन ने WRDW-TV को बताया कि वह सोमवार को पुलिस अधिकारी लैरी 'बेन' थॉम्पसन से मिलने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया. हेरिंगटन ने कहा कि उन्हें एक ऐसे वीडियो के बारे में पता चला जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. हालांकि, उन्होंने थॉम्पसन के इस्तीफे के कारणों की पुष्टि नहीं की. थॉम्पसन ने भी इसको लेकर कुछ नहीं कहा.
रिपोर्ट के अनुसार, थॉम्पसन इससे पहले भी विवादों में रहे हैं. 2021 में एक महिला ने थॉम्पसन के खिलाफ फ्रॉड की शिकायत की थी. थॉम्पसन उसके साथ रिलेशन में थे. इसके अलावा 2019 में एक कार एक्सीडेंट में उनका नाम आया था. इस हादसे में एक बुजुर्ग की जान चली गई थी. इतना ही नहीं 2017 में थॉम्पसन की गन से गलती से गोली चल गई थी, जिसमें उनका एक साथी जख्मी हो गया था.