Advertisement

महाराष्ट्र: कुएं से मिली सात बाइक, सच्चाई जानकर पुलिस भी रह गई दंग

महाराष्ट्र के बुलढाणा में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है जो इलाके से सिर्फ बाइक की चोरी करता था और उसके पार्ट्स को बेच देता था. फिर वो बचे हुए बाइक को एक खेत में बने कुएं में ठिकाने लगा देता था.

शख्स की चोरी देखकर पुलिस भी हैरान शख्स की चोरी देखकर पुलिस भी हैरान
ज़का खान
  • बुलढाणा,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो लोगों की बाइक चुराकर उसे एक कुएं में ठिकाने लगा देता था. पुलिस ने उस कुएं से 7 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

जिले के खामगांव में लगातार मोटरसाइकिल चोरी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी. इसके बाद पुलिस ने एक्शन मोड में आते हुए एक बाइक चोर को दबोचा जिसने खामगांव शहर से 9 मोटरसाइकिल चुराने की बात स्वीकार कर ली.

Advertisement

आरोपी चोर ने बताया कि  वो बाइक के स्पेयर पार्ट (टायर, बैटरी, व्हील) को निकालकर उसे भंगार में बेच देता था और बाइक के बचे हुए हिस्सों को एक कुएं में फेंक देता था. वो कुआं एक खेत में बना हुआ था जिससे किसी को शक भी नहीं होता था.

चोर की निशानदेही पर जब पुलिस टीम कुएं पर पहुंची तो उससे 7 मोटरसाइकिलें बरामद हुई. पुलिस ने बाइक चोरी के इस मास्टरमाइंड सय्यद वसीम को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस अब आरोपी से यह जानने में जुटी हुई है कि बाइक चोरी में और कितने लोग शामिल थे और वो बाइक के पार्ट्स कहां बेचता था.

इस घटना को लेकर इलाके के एसडीपीओ अमोल कोली ने बताया कि "खामगांव शहर के अलग-अलग इलाकों से मोटरसाइकिलें चोरी हुई थी, हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एक आरोपी को पकड़ा जिसने बाइक चोरी में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है.

Advertisement

(बुलढाणा से ज़का खान की रिपोर्ट)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement