Advertisement

कानूनी शिकंजे में फंसी एक्ट्रेस पूनम पांडे, जेल में बितानी पड़ सकती है जिंदगी, जानिए क्यों और कैसे?

Poonam Pandey Fake Death: अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने की आरोपी मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 417, 420, 120बी, 34 के तहत केस दर्ज करने की मांग की है.

पूनम पांडे के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज. (Image- रियलिटी शो लॉक अप का एक सीन) पूनम पांडे के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज. (Image- रियलिटी शो लॉक अप का एक सीन)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

बॉलीवुड के संदर्भ में पब्लिसिटी स्टंट कोई नया शब्द नहीं है. यहां आए दिन एक्टर, एक्ट्रेस और फिल्मों के प्रमोशन के लिए इस हथकंडे का इस्तेमाल किया जाता है. कभी फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी को चोट लगने की खबर सामने आती है, तो कभी किसी के गंभीर रूप से बीमार पड़ने की. कई बार कुछ एक्ट्रेस अपने साथ हुए कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न की कथित कहानियां भी लेकर सामने आ जाती हैं, ताकि सोशल मीडिया पर वो ट्रेंड कर सकें. लेकिन ऐसा शायद पहली बार हुआ, जब किसी ने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई है. वो भी एक गंभीर बीमारी का नाम लेकर, जिसके प्रति हर किसी की संवेदना है. ऐसा भद्दा मजाक, जिसने हर किसी को आहत किया है.
 
जी हां, हम मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की उस ओछी हरकत के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी ही मौत की अफवाह उड़ाई है. उनकी मैनेजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किए एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि वो अब इस दुनिया में नहीं है. उनकी सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई है. पूनम की फितरत को देखते हुए तो एक बार किसी को भरोसा नहीं हुआ कि ऐसा हुआ होगा, लेकिन देर शाम तक जब मीडिया में उनकी मौत की खबरें चलने लगीं तो एक-एक कर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. मौत चूंकि कैंसर से बताई गई, तो ज्यादातर लोगों ने उनके प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करनी शुरू कर दी. आम से खास तक ने उनके बारे में लिखा.

Advertisement

मौत की खबर के अगले ही दिन पूनम पांडे सोशल मीडिया पर प्रकट हो गईं. उन्होंने बताया कि जानबूझ कर मौत की अफवाह उड़ाई थी, ताकि लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया जा सके. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ''मैं जिंदा हूं. सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है. दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है. वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था. मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है. आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है.''

सबको पता है कि ये पूनम पांडे का पब्लिसिटी स्टंट है. पहले भी वो इस तरह की हरकतें कर चुकी हैं. लेकिन इस बार लोग उनकी हरकत से बहुत आहत हुए हैं. उनके खिलाफ केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में एक वकील अली काशिफ खान देशमुख ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. इसमें उनकी मैनेजर निकिता शर्मा और एक एजेंसी का नाम भी दर्ज है. देशमुख ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 417, 420, 120बी, 34 के तहत केस दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है. उनके मुताबिक, यहां सर्वाइकल कैंसर के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का केस बनता है. 

Advertisement

वकील अली काशिफ खान देशमुख ने अपनी तरफ से शिकायत तो दर्ज करा दी है, लेकिन मुंबई पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. लेकिन यदि आईपीसी की इन धाराओं के तहत केस दर्ज होता है तो पूनम पांडे मुश्किलों में फंस सकती हैं. क्योंकि इनमें से कुछ धाराओं में उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है. यदि केस दर्ज होने के बाद कोर्ट ट्रायल होता है, तो पुलिस जांच और जज के विवेक पर निर्भर करेगा कि एक्ट्रेस को किन धाराओं के तहत क्या सजा दी जा सकती है. आइए इन धाराओं और प्रावधानों के बारे में जानते हैं.

IPC की धारा 417-

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 417 किसी के साथ छल या धोखा करने पर लगाई जाती है. यह एक जमानती और गैर-संज्ञेय अपराध है. 

सजा- इसमें एक अवधि के लिए सजा का प्रावधान है, जिसे एक साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है. 
 
IPC की धारा- 420

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 बहुत प्रचलित है. अक्सर किसी धोखेबाज या ठग को 420 कहते सुना गया है. ये धारा सामान्यत: चोर, धोखेबाज, ठग, झूठ बोलने वाले या झूठ बोलने के लिए उकसाने वाले या उसके सहारे कमाई करने वालों पर लगाई जाती है. हालांकि, नए कानून में इसकी जगह अब धारा 316 लगाई जाएगी.

Advertisement

सजा- इस धारा के तहत 7 साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है. इसमें कई बार जमानत भी नहीं मिल पाती है.

IPC की धारा- 120बी

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120बी किसी भी अपराध को अंजाम देने के लिए मिलकर साजिश रचने के लिए लगाई जाती है. इसमें जरूरी नहीं होता कि आरोपी खुद अपराध को अंजाम दे. वह ऐसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है. 

सजा- इसके तहत दोषी को उम्रकैद या 2 साल या उससे अधिक समय के लिए कठोर कारावास की सजा हो सकती है. 

IPC की धारा- 34

यदि किसी शख्स ने कानून के अनुसार कोई अपराध किया है. उस गुनाह में उसके साथ कुछ और भी लोग शामिल हैं, तो उन सभी पर उनके द्वारा किए हुए अपराध की सुसंगत धाराओं साथ-साथ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 34 भी लगाई जाती है. यह धारा जिस शख्स पर लग जाती है, वो किसी भी सरकारी नौकरी में बैठने के योग्य नहीं रह जाता है. जिस अपराध में शामिल व्यक्तियों पर धारा 34 लगाई जाती है, उन सभी को उनके द्वारा किए गए अपराध के लिए समान रूप से सजा हो सकती है.

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन की तरफ से भी मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को लिखे गए इस पत्र में एक्ट्रेस और उनकी मैनेजर के खिलाफ मौत की झूठी खबर फैलाने के आरोप में एफआईआई दर्ज करने की मांग की गई है. इसमें कहा गया है कि मॉडल ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर पब्लिसिटी स्टंट किया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उनकी मैनेजर ने खुद उनकी मौत की पुष्टि की थी. इससे साबित होता है कि सबकुछ एक साजिश के तहत किया गया है. ऐसे में एक्ट्रेस और उनकी मैनेजर के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसा न हो.

Advertisement

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन का पत्र...

यह भी पढ़ें: फिल्म का मुखौटा, एक्ट्रेस को 'एक्स्ट्रा' का लालच... हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख द्वारा दी गई तहरीर...

इस तरह देखा जाए तो पूनम पांडे चौतरफा घिरती जा रही हैं. उन पर कानूनी शिकंजा भी कसने के लिए तैयार है. यदि मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाती है, तो उनके लिए बहुत मुश्किल होने वाली है. इस बार उनका पब्लिसिटी स्टंट उनके खिलाफ जा सकता है. लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. लोग नाराज हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement