Advertisement

भोपाल में पदस्थ पुलिस कॉन्स्टेबल की ग्वालियर में हत्या, पिता और भाई पर घूमी शक की सुई

Crime News: ग्वालियर में 13 बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुखवीर सिंह के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम अनुराग सिंह है और छोटे बेटे का नाम गोविंद सिंह है. अनुराग सिंह भोपाल में आरक्षक के रूप में पदस्थ था, लेकिन उसे नशे की लत थी. नशे की लत की वजह से अक्सर घर में झगड़ा हुआ करता था. तीन दिन पहले अनुराग भोपाल से ग्वालियर अपने पिता के घर पहुंचा था. 

मौके पर जांच करती पुलिस. मौके पर जांच करती पुलिस.
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर ,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

Crime News: राजधानी भोपाल में पदस्थ पुलिस कॉन्स्टेबल अनुराग का शव ग्वालियर में 13 बटालियन के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला है. हत्या के शक में पुलिस ने अनुराग के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है. बताया गया है कि अनुराग का बीते रोज अपने पिता के घर में पिता और भाई से विवाद हुआ था. अनुराग के पिता और भाई ने अनुराग के शव को बाइक पर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया, लेकिन पुलिस को इस बात की खबर मिल गई और पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया. घटना ग्वालियर में गिरवाई थाना इलाके के 13 बटालियन की है. 

दरअसल, ग्वालियर में 13 बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुखवीर सिंह के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम अनुराग सिंह है और छोटे बेटे का नाम गोविंद सिंह है. अनुराग सिंह भोपाल में आरक्षक के रूप में पदस्थ था, लेकिन उसे नशे की लत थी. नशे की लत की वजह से अक्सर घर में झगड़ा हुआ करता था. तीन दिन पहले अनुराग भोपाल से ग्वालियर अपने पिता के घर पहुंचा था. 

Advertisement

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बीते रोज अनुराग का अपने पिता और अपने छोटे भाई गोविंद से झगड़ा हुआ. इस झगड़े के दौरान जमकर मारपीट हुई. इसके बाद सुखबीर ने अपने छोटे बेटे गोविंद के साथ मिलकर अनुराग की जमकर पिटाई कर दी. अनुराग के शव पर चोट के निशान मिले हैं. हाथ बंधे होने के निशान भी हैं. 

घर में जांच पड़ताल करती पुलिस.

अनुराग की मौत के बाद पिता-पुत्र दोनों के हाथ पैर फूल गए. उन्होंने अनुराग के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और मोटर साइकिल की मदद से 13 बटालियन के पास स्थित झाड़ियां में अनुराग के शव को फेंक दिया, लेकिन इस दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और पुलिस ने पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया.

पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर हत्या किस तरह की गई और हत्या की मुख्य वजह क्या रही?

Advertisement

एएसपी अमृत मीना ने कहा कि पुलिस ने एक बाइक पर 3 लोग देखे. वापसी में 2 लोग थे. पुलिस को झाड़ियों में शव मिला. मृतक अनुराग सिंह है जो भोपाल पुलिस में पदस्थ है. तीन दिन पहले पिता के घर आया था. घर में विवाद हुआ है. शव पर निशान है. मृतक के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement