Advertisement

Samastipur: बीच सड़क पर हत्या कर लूट लिए थे दो लाख रुपये, CCTV की मदद से गिरफ्तार

एसआईटी टीम के द्वारा क्षेत्र के कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. करीब एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी भी की गई. इस कांड मे शामिल सभी 6 अपराधियों की पहचान कर ली गई है जिनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सभी 6 अपराधियों की पहचान कर ली गई सभी 6 अपराधियों की पहचान कर ली गई
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST
  • CCTV के आधार 6 अपराधियों की पहचान
  • मोबाइल के साथ बीस हजार रुपये बरामद
  • वारदात में शामिल 6 में से दो अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर में सिंडिकेट बैंक के सीएसपी संचालक की लूट के दौरान हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से छह अपराधियों की पहचान कर दो को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल के साथ बीस हजार रुपये भी बरामद किए हैं.  

दरअसल, ताजपुर थाना क्षेत्र के असाढी पोखर के पास 9 अक्टूबर को सिंडिकेट बैंक के सीएसपी संचालक जितेन्द्र गिरि की लूट के दौरान हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के दिन मृतक ताजपुर स्थित सिडिकेट बैंक से 2.30 लाख रुपये निकाल कर अपने घर जा रहा था. उसी समय यह वारदात हुई थी. समस्तीपुर पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एक एसआईटी टीम का गठन किया था.

Advertisement

एसआईटी टीम के द्वारा क्षेत्र के कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. करीब एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी भी की गई. इस कांड मे शामिल सभी 6 अपराधियों की पहचान कर ली गई है जिनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.  

देखें: आजतक LIVE TV 

एसपी विकास वर्मन ने बताया कि इस आपराधिक गिरोह द्वारा समस्तीपुर और वैशाली जिले में कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. सभी शातिर अपराधी हैं जिन पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि पूछताछ में ये बात सामने आई है कि घटना के पहले बैंक पर दो दिनों अपराधियों द्वारा रेकी की जा रही थी. घटना के दिन मृतक के पीछे एक बाइक से दो अपराधियों ने पीछा किया. जबकि चार अपराधी घटना स्थल की तरफ पहले से इंतजार कर रहे थे. गिरफ्तार अपराधी मथुरापुर, थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर के रहने वाले हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement