Advertisement

MP: 5 करोड़ के जेवरात चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में गोल्ड शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 10 किलो सोने के जेवरात बरामद किये हैं. जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रूपये है. आरोपियों ने चोरी के घटना को अंजाम देने के लिए गोल्ड शोरूम की करीब 1 महीने तक रेकी की थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
धीरज शाह
  • जबलपुर,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पांच करोड़ के जेवरात की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पायल गोल्ड शोरूम में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि व्यापारी ने कर्ज को चुकाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. 

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के लार्डगंज थाने स्थित पायल गोल्ड शोरूम में 16 अगस्त को चोरी की घटना हुई थी. जिसमें चोरों ने दुकान की शटर का ताला काटकर सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे. इस घटना की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी किए गए करीब 5 करोड़ों रुपए के सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं.  

Advertisement

व्यापार में हो गया था नुकसान

गुलाम मुस्तफा वाहनों की खरीदी-बिक्री का व्यापार करता था. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का एक छोटा कारखाना भी चलाता था. लेकिन कोरोना काल में व्यापार में लाखों का घाटा हो गया और कर्ज चढ़ गया. इस कर्ज को उतारने के लिए गुलाम मुस्तफा लगातार परेशान हो रहा था. गुलाम मुस्तफा ने अपने साथी बैजूद्दीन के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई. 

इसके लिए पायल गोल्ड शोरूम की करीब 1 महीने तक रेकी की. इसके बाद गुलाम मुस्तफा और बैजूउद्दीन ने अपने तीसरे साथी आरिफ के साथ मिलकर 16 अगस्त की रात को पायल गोल्ड शुरू में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और करीब 10 किलो वजनी सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की तो आरोपियों की पहचान हो गई और गोहलपुर इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement