Advertisement

'वर्क फ्रॉम होम' ड्यूटी में 'अश्लील फिल्म' बनाते पकड़ा गया पुलिस अफसर

ड्यूटी के दौरान एक पुलिस ऑफिसर पर पोर्न वीडियो शूट करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में उन पर जांच भी शुरू हो चुकी है. पुलिस अधिकारी पर वर्क फ्रॉम होम के दौरान दूसरे जगह पर जाकर पोर्न वीडियो में एक्ट करने और प्रोड्यूस करने के आरोप हैं. पुलिस विभाग ने कहा है कि जांच शुरू हो चुकी है.

पुलिस अधिकारी पर एडल्ट वीडियो में काम करने का आरोप (Credit- Christian Goggans) पुलिस अधिकारी पर एडल्ट वीडियो में काम करने का आरोप (Credit- Christian Goggans)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

एक पुलिस अधिकारी पर ड्यूटी पर रहने के दौरान एडल्ट फिल्में बनाने के आरोप लगे हैं. इस मामले को लेकर उन पर एक आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारी पर 'Rico Blaze (रिको ब्लेज)' के नाम से पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और उसे ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूट करने के आरोप हैं. इस दौरान वह वर्क फ्रॉम होम कर रहा था.

मामला अमेरिका के एरिजोना प्रांत का है. यहां के फीनिक्स पुलिस विभाग में ऑफिसर क्रिश्चियन गॉगन्स काम करते हैं. Arizona's Family की रिपोर्ट के मुताबिक, होम ड्यूटी के दौरान 30 साल के गॉगन्स, लास वेगास गए थे और पोर्न फिल्मों में उन्होंने परफॉर्म किया था और प्रोड्यूस किया था.

Advertisement

गॉगन्स ने इसके बाद उन एडल्ट वीडियोज को पब्लिक ट्विटर अकाउंट और एक एडल्ट वेबसाइट पर शेयर किया था. उन्होंने उन विडियोज को ‘रिको ब्लेज’ के नाम से बने अकाउंट से शेयर किया था.

Arizona's Family से बातचीत में फीनिक्स पुलिस विभाग के पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर ने बताया कि होम ड्यूटी के दौरान गॉगन्स को दिन में एक बार रिपोर्ट करना था. लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि गॉगन्स को होम ड्यूटी क्यों दी गई थी.

फीनिक्स पुलिस विभाग ने 12 दिसंबर को एक बयान जारी कर बताया- हमलोग इस बात की पुष्टि करते हैं कि ऑफिसर गॉगन्स पर आंतरिक जांच शुरू हो गई है. जांच से पहले गॉगन्स होम ड्यूटी पर थे. 

गॉगन्स ने साल 2020 में फीनिक्स पुलिस विभाग ज्वाइन किया था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एकेडमी से ग्रैजुएट होने के बाद नौकरी शुरू की थी.

Advertisement

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2019 से ही गॉगन्स पोर्न वीडियोज बना रहे थे. जांच के फैसले के बाद रिको ब्लेज के ट्विटर अकाउंट से उनके सपोर्ट में किए गए मैसेज को रीट्वीट किया जा रहा है.

एक यूजर ने लिखा- मैं हमेशा अपने दोस्त को सपोर्ट करूंगा. मैं आपके लिए निश्चित तौर पर प्रार्थना कर रहा हूं. दूसरे ने लिखा- आपको हमेशा मेरा सपोर्ट रहेगा. तीसरे ने लिखा- आपको इतना प्यार और सपोर्ट इसलिए मिल रहा है क्योंकि आप अच्छा काम कर रहे हैं. अकाउंट से लोगों को धन्यवाद देता एक पोस्ट भी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement