Advertisement

Rajasthan: लव मैरिज करने पर बेटी को अगवा कर दामाद को जमकर पीटा, अब पुलिस ने की ये कार्रवाई

राजस्थान के बालोतरा जिले में लव मैरिज करने से नाराज गुस्साए परिजनों ने एक महिला का उसके ससुराल से अपहरण कर लिया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के माता-पिता सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.

राजस्थान के बालोतरा जिले में लव मैरिज करने से नाराज परिजनों ने एक महिला का अपहरण कर लिया. राजस्थान के बालोतरा जिले में लव मैरिज करने से नाराज परिजनों ने एक महिला का अपहरण कर लिया.
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

राजस्थान के बालोतरा जिले में लव मैरिज करने से नाराज एक लड़की के परिजनों ने उसका सरेराह अपहरण कर लिया. लड़की अपने पति के साथ मंदिर जा रही थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके माता-पिता सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. उसको भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार, शादीशुदा महिला अपने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ ऑटोरिक्शा में मंदिर जा रही थी. उसी वक्त उसके माता-पिता के साथ कुछ लोग आए. उन्होंने ऑटोरिक्शा को जबरन रोका और महिला को बाहर खींच लिया. इसके बाद उसे जबरदस्ती अपने साथ दूसरे वाहन में लेकर वहां से चले गए. 

Advertisement

वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसे बाद में वायरल कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और राजस्थान-गुजरात सीमा के पास सिरोही जिले में उस वाहन को रोक लिया गया, जिसमें महिला मौजूद थी. पुलिस ने उसे सकुशल रिहा कराकर ससुराल पहुंचाया.

एसपी कुंदन कनवाया ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में महिला के पिता और माता समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन वाहन भी जब्त किए गए हैं. लव मैरिज करने वाले कपल ने अपने लिए सिक्योरिटी की मांग की है. इसके बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी गई है. इस मामले में आगे की जांच चल रही है.
 
दरअसल, बालोतरा जिले के रहने वाले कुलदीप ने पास ही के कस्बे की रहने वाली मंजू से 11 नवंबर को हनुमान मंदिर में शादी की थी. कुलदीप दूसरी जाति का है, इसलिए लड़की के परिवार वाले इस शादी से नाराज थे. शादी के बाद कपल ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एसपी से भी मुलाकात भी की थी. 

Advertisement

पीड़िता के पति कुलदीप का आरोप है कि सुरक्षा की मांग करने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि कपल को समय-समय पर सूचना देने की बात कही गई थी, लेकिन उनकी तरफ से ऐसा नहीं किया गया. बिना सूचना दिए वे लोग मंदिर के लिए निकल गए.

पिछले कुछ घंटे से सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कॉर्पियो से आए बदमाश एक टैक्सी को रुकवाते हैं. फिर टैक्सी में सवार युवती को जबरदस्ती नीचे उतारकर सड़क पर घसीटते हुए स्कॉर्पियो में डालते हैं. इस दरम्यान लड़की चिल्लाती हुई नजर आती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement