Advertisement

UP: संबंध बनाने से इनकार करने पर प्रेमी ने रेता था 22 साल की लड़की का गला, 48 घंटे में हुआ गिरफ्तार

चंदौली में 22 साल की युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, खुशबू को उसी के घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के दौरान वह घर में अकेली थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था.

पुलिस की गिरफ्त में प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में प्रेमी
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

उत्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस ने सोमवार को हुई 22 साल की युवती की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के प्रेमी नीरज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले ही आशंका जाहिर की थी कि वारदात को किसी जान पहचान वाले व्यक्ति ने ही अंजाम दिया है. 

प्रयागराज के हंडिया इलाके की रहने वाली खुशबू और उसके ही इलाके का रहने वाले नीरज का पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों का प्रेम संबंध कोचिंग में पढ़ने के दौरान हुआ था. खुशबू अपने माता-पिता के साथ अलीनगर थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर में रहती थी.

Advertisement

नीरज ने भी प्रेमिका के नजदीक रहने के लिए दीनदयाल नगर में किराये पर घर ले लिया था. वह किराए पर गाड़ी चलाया करता था. 

दोनों के बीच थे अवैध संबंध

खुशबू के माता-पिता काम करने घर से बाहर चले जाते थे, तो नीरज प्रेमिका से मिलने उसके घर आता था. इस दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध भी बने थे. इसी बीच खुशबू की शादी उसके परिजनों ने कहीं अच्छी जगह तय कर दी. इसके बाद से उसने नीरज से मिलना और बात करना कम कर दिया. मगर, खुशबू से मिलने नीरज आता रहता था.

सब्जी काटने वाले चाकू से की हत्या 

पुलिस के अनुसार, वारदात के दिन नीरज खुशबू से मिलने उसके घर गया था. इस दौरान खुशबू ने नीरज से संबंध बनाने से इनकार कर दिया. उसका इनकार करना नीरज को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से खुशबू का गला रेत दिया.

Advertisement

48 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने के बाद नीरज मौके से फरार हो गया. मगर, पुलिस ने घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ते हुए, सर्विलांस की मदद से वारदात के 48 घंटे बाद नीरज को गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया.

मामले में चंदौली के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया, "26 दिसंबर को अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए चाकू और खून से सने हुए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. साथ ही पुलिस ने इस मामले में सभी साइंटिफिक एविडेंस भी कलेक्ट किए हैं. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement