Advertisement

मुंबई में चेन स्नेचर्स को पकड़ने के लिए पुलिस ने 214 CCTV फुटेज खंगाले, डिलीवरी बॉय बनकर किया पीछा

मुंबई पुलिस ने एक चेन स्नेचर गिरोह को पकड़ा है. आरोपी उस वक्त वारदात को अंजाम देते थे जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 214 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इतना ही नहीं, पुलिस ने डिलीवरी ब़़ॉय बनकर शातिरों का पीछा किया, तब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

मुंबई में पिछले कई दिनों से दो चेन स्नेचरों ने आतंक मचा रखा था. लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल ये चेन स्नेचर उन लोगों को अपना निशाना बनाते थे जो कि मॉर्निंग वॉक पर जाते थे. इन चेन स्नेचरों को पुलिस ने एकदम फिल्मी अंदाज में पकड़ा है. पुलिस ने पहले 214 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए बाकयदा डिलीवरी बॉय बनकर पीछा किया.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दो चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान फिरोज नासिर शेख और जफर यूनुस जफरी उर्फ जफर चव्हाण के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शातिरों को ठाणे के अंबीवली से गिरफ्तार किया. दोनों के पास एक महंगी बाइक बरामद की गई है.

पुलिस के मुताबिक जुलाई और अगस्त में कस्तूरबा मार्ग थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की लगातार कई घटनाएं हुईं. शातिरों के खिलाफ विभिन्न थानों में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो रिक्शा में आरोपी का पीछा किया. इतना ही नहीं, आरोपियों को वारदात के दौरान पकड़ लिया. पुलिस ने इन शातिरों को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई और आसपास के इलाकों में 214 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि एक कारोबारी जयंत रसाने ने शिकायत दी थी कि जब वह मॉर्निंग वॉक करने के लिए आए थे, तो बोरीवली नेशनल पार्क के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन छीन ली थी. स्नेचिंग की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई. जांच के दौरान हर कड़ी को एक-दूसरे से जोड़ा तो केस सुलझता गया. इन दौरान दोनों शातिर बदमाश एक बाइक पर दिखाई दिए. 

पुलिस के मुताबिक पुलिस ने शेख को तब गिरफ्तार किया जब वह अपनी बाइक उठाने के लिए आ रहा था. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. शेख की निशानदेही पर दूसरे आरोपी चव्हाण को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि दोनों शातिर बदमाशों पर डकैती और अन्य अपराधों का आरोप है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement