Advertisement

'बारात से जल्दी वापस आ जाऊंगा', कहकर घर से निकले युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार के समस्तीपुर में बारात में जाने के लिए घर से निकले पोल्ट्री फार्म संचालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

रास्ते में दिया गया वारदात को अंजाम रास्ते में दिया गया वारदात को अंजाम
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • देर रात घर से बारात में जाने के लिए निकला था युवक
  • पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया मामला

बिहार के समस्तीपुर जिले में बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जितवारपुर स्थित हाउसिंग कॉलोनी के पास की है. बताया जा रहा है कि युवक बारात में जाने के लिए घर से निकला था. तभी बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी.

मृतक 25 साल का चंद्रशेखर लाटबसेपुरा पंचायत के परिहता गांव का रहने वाला था और वहीं पोल्ट्री फार्म चलाता था. रोते-रोते परिजनों ने बताया कि चंद्रशेखर देर रात शादी समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकला था. उसने कहा था कि वह जल्दी ही घर वापस आ जाएगा. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो उन्होंने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई.

Advertisement

पुलिस ने फौरन युवक की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किसी युवक का शव पड़ा मिला है. शव की पहचान चंद्रशेखर के रूप में की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस हत्या के मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

छपरा के अस्पताल में युवक की गोली मारकर हत्या

वहीं, छपरा सदर अस्पताल परिसर में भी देर रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावां दरगाह निवासी जनार्दन राय के पुत्र नंदलाल राय के रूप में हुई है.

Advertisement

छपरा के अस्पताल में बदमाशों की गोली का शिकार हुआ नंदलाल राय 30 साल का था. अस्पताल परिसर में युवक की हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement