Advertisement

UP: IAS के भाई की पीट-पीटकर हत्या, उधारी वापस मांगने गए थे

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग में विशेष सचिव राकेश शुक्ला के भाई की उनके पैतृक गांव में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. अश्विनी शुक्ला ने कुछ साल पहले गांव के ही हृदय लाल उर्फ दुम्मा को दिए 10 हजार रुपये लेने गए थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • प्रतापगढ़ में IAS के भाई की हत्या
  • उधार दिया हुआ पैसा मांगने गए थे

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग में विशेष सचिव राकेश शुक्ला के भाई की उनके पैतृक गांव में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के हरकेश गांव में आईएएस राकेश शुक्ला के दो भाई अश्विनी शुक्ला और बालकृष्ण शुक्ला रहते हैं.

अश्विनी शुक्ला ने कुछ साल पहले गांव के ही हृदय लाल उर्फ दुम्मा को 10 हजार रुपये उधार दिए थे. अश्विनी शुक्ला को पता चला कि हृदय लाल ने अपनी जमीन बेची है, जिसका पैसा उसके पास आया है. अश्विनी शुक्ला अपना पैसा लेने के लिए हृदय लाल के घर पहुंच गए. घर पहुंच कर अश्विनी शुक्ला ने जब पैसे मांगे तो दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया.

Advertisement

हृदय लाल ने घर में रखी लाठी से अश्विनी शुक्ला को पीटना शुरू कर दिया. सिर पर कई बार लाठी पड़ने से अश्विनी शुक्ला बेसुध होकर हृदय लाल के घर में ही गिर गए. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई स्थानीय पुलिस को मिली तो घायल पड़े अश्विनी शुक्ला को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां हालत बिगड़ने लगी तो लखनऊ के केजीएमयू भेज दिया गया.

अश्विनी शुक्ला को केजीएमयू में वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल प्रतापगढ़ पुलिस ने इस मामले में आरोपी हृदय लाल को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में महेशगंज एसओ ने बताया कि अश्विनी के भाई बालकृष्ण शुक्ला की तहरीर पर पहले जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था, अब उसे हत्या में तरमीम किया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement